मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल.
नई दिल्ली:
दिल्ली की केजरीवाल सरकार की कैबिनेट ने न्यूनतम मजदूरी में बड़ी वृद्धि कर दी है. सभी श्रेणियों की मजदूरी में करीब 50 फीसदी की वृद्धि की गई है. यह देश में मजदूरी में अब तक हुई सबसे बड़ी बढ़ोतरी है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी.
केजरीवाल ने कहा कि इस वृद्धि के जरिए अकुशल कामगारों का वेतन 9568 से 14052 रुपये, अर्ध कुशल कामगारों का 10582 से 15471 और कुशल कामगारों का वेतन 11622 से 17033 रुपये कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि यह सरकार गरीबों और मिडिल क्लास के लिए काम करती है. जब गरीब की जेब में पैसा जाएगा तो अर्थव्यवस्था में डिमांड आएगी.
केजरीवाल ने कहा कि किसी भी इलाके की शराब की दुकान से अगर इलाके के लोग दुखी हैं और मोहल्ला सभा ने अगर कह दिया तो उसको दूसरी जगह शिफ्ट होना पड़ेगा, या बंद होना होगा. इस साल अब कोई नई शराब की दुकान नहीं खुलेगी. सभी शराब दुकानों के मालिकों को सुनिश्चित करना होगा कि दुकान के बाहर कोई गड़बड़ न हो.
केजरीवाल ने कहा कि इस वृद्धि के जरिए अकुशल कामगारों का वेतन 9568 से 14052 रुपये, अर्ध कुशल कामगारों का 10582 से 15471 और कुशल कामगारों का वेतन 11622 से 17033 रुपये कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि यह सरकार गरीबों और मिडिल क्लास के लिए काम करती है. जब गरीब की जेब में पैसा जाएगा तो अर्थव्यवस्था में डिमांड आएगी.
केजरीवाल ने कहा कि किसी भी इलाके की शराब की दुकान से अगर इलाके के लोग दुखी हैं और मोहल्ला सभा ने अगर कह दिया तो उसको दूसरी जगह शिफ्ट होना पड़ेगा, या बंद होना होगा. इस साल अब कोई नई शराब की दुकान नहीं खुलेगी. सभी शराब दुकानों के मालिकों को सुनिश्चित करना होगा कि दुकान के बाहर कोई गड़बड़ न हो.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, आप सरकार, न्यूनतम मजदूरी में वृद्धि्, Delhi, CM Arvind Kejriwal, AAP Government, Minimum Wage Hike