विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2016

अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अरुण जेटली की मानहानि शिकायत पर 16 अगस्त को होगी सुनवाई

अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अरुण जेटली की मानहानि शिकायत पर 16 अगस्त को होगी सुनवाई
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: एक अदालत ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा आम आदमी पार्टी के पांच अन्य नेताओं के खिलाफ केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली द्वारा दायर आपराधिक मानहानि मामले में आगे की सुनवाई के लिए 16 अगस्त की तारीख तय की। अदालत ने कहा कि यह मामला फिलहाल हाईकोर्ट में लंबित है।

केजरीवाल के वकील ने अदालत से कहा कि आपराधिक मानहानि मामले की कार्यवाही पर रोक से इनकार करने के उसके पिछले आदेश को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है और इस पर 21 जुलाई को फैसला आने की संभावना है। इसके बाद अदालत ने मामला स्थगित कर दिया।

मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सुमित दास को बताया गया कि जेटली और केजरीवाल आधिकारिक कार्यों की वजह से शनिवार को पेश नहीं हो सकते। शिकायतकर्ता के वकील ने अदालत से कहा कि उन्हें इस बात पर कोई आपत्ति नहीं कि मामले की सुनवाई हाईकोर्ट के फैसले के बाद हो। इसके बाद अदालत ने मामला अगली सुनवाई तक स्थगित कर दिया।

अदालत ने 19 मई को केजरीवाल की वह याचिका खारिज कर दी थी, जिसमें वर्तमान आपराधिक मानहानि मामले की कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग की गई थी जिसके बाद वह हाईकोर्ट की शरण में गए थे।

जेटली ने आपराधिक मानहानि शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया था कि केजरीवाल और 'आप' के पांच नेताओं - आशुतोष, संजय सिंह, कुमार विश्वास, राघव चड्ढा और दीपक बाजपेयी ने दिल्ली जिला क्रिकेट संघ विवाद में उनको कथित रूप से बदनाम किया।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, अरुण जेटली, मानहानि मामला, आम आदमी पार्टी, Arvind Kejriwal, Arun Jaitley, Defamation Case, Aam Aadmi Party
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com