दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
उन्नाव और कठुआ में गैंगरेप की घटना के बाद और सख्त कानून की मांग को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल अनिश्चित कालीन अनशन पर हैं. वो 13 अप्रैल से राजघाट पर अनशन कर रही हैं, उनकी मांग है कि बच्चियों के बलात्कारियों को 6 महीने के अंदर फ़ांसी की सज़ा का क़ानून बने. रविवार को हड़ताल की जगह पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पहुंचे. स्वाति मालीवाल ने पीएम मोदी से पूछा है कि क्या उन्हें बच्चियों की खून भरी चीखें नहीं सुनाई देतीं? वहीं केजरीवाल ने कहा कि वो मुख्यमंत्री नहीं बल्कि एक बहन के भाई और एक बेटी के पिता के तौर पर आए हैं.
डीसीडब्ल्यू प्रमुख ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे एक पत्र में कहा था, "मैं अपना अनशन तब तक नहीं तोड़ूंगी, जब तक प्रधानमंत्री देश से बेटियों की सुरक्षा के लिए एक बेहतर प्रणाली बनाने का वादा नहीं करते." मालीवाल के प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. उन्होंने अधिकारियों से देश में सख्त दुष्कर्म-विरोधी कानूनी लागू करने का आग्रह किया है.
VIDEO: पीड़ित परिवार करेगा सुप्रीम कोर्ट में अपील, कठुआ में सुनवाई के खिलाफ परिवार
डीसीडब्ल्यू प्रमुख ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे एक पत्र में कहा था, "मैं अपना अनशन तब तक नहीं तोड़ूंगी, जब तक प्रधानमंत्री देश से बेटियों की सुरक्षा के लिए एक बेहतर प्रणाली बनाने का वादा नहीं करते." मालीवाल के प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. उन्होंने अधिकारियों से देश में सख्त दुष्कर्म-विरोधी कानूनी लागू करने का आग्रह किया है.
VIDEO: पीड़ित परिवार करेगा सुप्रीम कोर्ट में अपील, कठुआ में सुनवाई के खिलाफ परिवार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं