विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2019

दिल्ली के करावल नगर में बीजेपी नेताओं पर पटाखा फेंका गया, बाल-बाल बचे मनोज तिवारी

दिल्ली बीजेपी ने 'गांधी संकल्प यात्रा' के दौरान प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी समेत उसके नेताओं पर करावल नगर में कथित रूप से पटाखा फेंकने को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

दिल्ली के करावल नगर में बीजेपी नेताओं पर पटाखा फेंका गया, बाल-बाल बचे मनोज तिवारी
तिवारी ने इस घटना को बीजेपी के कार्यक्रम में खलल डालने के लिए की गई 'कायराना' हरकत करार दी है
नई दिल्ली:

दिल्ली बीजेपी ने 'गांधी संकल्प यात्रा' के दौरान प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी समेत उसके नेताओं पर करावल नगर में कथित रूप से पटाखा फेंकने को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. तिवारी ने इस घटना को बीजेपी के कार्यक्रम में खलल डालने के लिए की गई 'कायराना' हरकत करार दी है. शुक्रवार को करावल नगर वेस्ट के दस फुटा रोड से तुर्कमीरपुर के शनिबाजार तक 'गांधी संकल्प यात्रा' निकाली गई थी. रात करीब आठ बजे जब तिवारी और अन्य नेता सभा को संबोधित कर रहे थे तो किसी ने कथित रूप से उन पर पटाखा फेंका था.  

दिल्ली के मुख्यमंत्री या स्वास्थ्य मंत्री इस बच्चे के लिए अस्पताल में एक बेड मुहैया करा पाएंगे?

तिवारी ने कहा, 'पटाखा मुझ पर और हमारे पूर्व विधायक मोहन सिंह बिष्ट पर आकर गिरा. मैं बाल बाल बच गया लेकिन बिष्ट की बाजू में जख्म हो गया और उनका कुर्ता जल गया. दिल्ली बीजेपी के मीडिया सह प्रमुख आनंद त्रिवेदी ने खजूरी खास थाने में शुक्रवार देर रात शिकायत दर्ज कराई. एक वरिष्ठ पुलिए अधिकारी ने कहा, 'हमने भारतीय दंड संहिता की धारा 285 के तहत मामला दर्ज किया है और हम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं.' इससे पहले यात्रा शुरू करते हुए तिवारी ने कहा था कि भारत के लिए आजादी हासिल करना और रामराज्य स्थापित करना महात्मा गांधी का सपना था जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साकार किया जा रहा है. 

युवाओं से संवाद में बोले राष्ट्रीय समर स्मारक के निदेशक, उद्देश्य के चयन में बरतें सावधानी

उन्होंने दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी पर राज्य के संसाधनों का दुरूपयोग करने और सत्ता में बने रहने के तरीके ढूढने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया. दिल्ली में अगले साल के प्रारंभ में विधानसभा चुनाव है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दो अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर दिल्ली में गांधी संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. 

Video:संदीप दीक्षित ने पीसी चाको पर लगाए आरोप, मां शीला दीक्षित के निधन के लिए बताया जिम्मेदार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com