
दिल्ली में कोरोनावायरस के बढ़ते हुए मामले को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कई बड़ी फैसले लिए और दिल्ली के कई इलाके में SHILD ऑपरेशन चलाया है. राजधानी दिल्ली में भी कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है शुक्रवार को जारी आंकड़ो के तहत अब तक दिल्ली में कोरोना से 903 लोग संक्रमित हो चुके हैं. संक्रमित होने वालों में 584 मरकज से जुड़े लोग हैं. दिल्ली में अब तक इस रोग से 14 लोगों की मौत हो चुकी है. इस मामले में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, ''जितने भी मामले आये हैं वो या क्वारंटाइन सेंटर या हॉस्पिटल में थे. 903 मामलों में से 183 हैं, 29 ही ऐसे थे जो पूरी दिल्ली से थे बाक़ी निज़ामुद्दीन से रेस्क्यू किये गए लोग हैं.''
लॉकडाउन पर दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ''लॉकडाउन किसी एक सरकार के करने से नहीं होगा. मिलकर फैसला होगा. जो केंद्र सरकार फैसला लेगी उसी के साथ चलेंगे.'' ज़रूरी सेवाओ पर उन्होंने कहा, ''जो इलाके हॉटस्पॉट में नहीं है उन्हें बाहर से खरीद सकते हैं लेकिन उनसे अपील है एक बार मे ही सारा सामान खरीद लें.''
पीपीई किट को लेकर सत्येंद्र जैन ने कहा, ''पीपीई किट अंडर प्रोसेस हैं ट्रक में लोड हो गए हैं. हमारे गोदाम में जा रहे हैं. 13,500 अभी मिल रहा है. स्कैनिंग के लिए जितने भी हॉटस्पॉट हैं, हम एक-एक घर मे जाकर चेक कर रहे हैं.'' उन्होंने कहा, ''रेपिड किट को लेकर शुक्रवार को हर्षवर्धन जी भी बात हुई है. अभी आई नहीं. जिस वेंडर को उन्होंने आर्डर दिया है उसी को हमने दिया है. केंद्र को भी कहा हमें देने के लिए हमने डायरेक्ट भी आर्डर किया है. जैसे ही आएंगी अगले दिन से शुरू हो जायेंगी.''
बता दें कि दिल्ली सरकार को केंद्र सरकार से 13,500 PPE किट्स मिले है. एक हफ्ता पहले दिल्ली सरकार ने एक लाख PPE किट्स मांगी थी जबकि केंद्र सरकार ने 27,000 देने का आश्वासन दिया था. रैपिड टेस्ट किट अभी नहीं नहीं आई हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया था कि दिल्ली सरकार ने एक लाख रैपिड टेस्टिंग किट का ऑर्डर दे दिया है और हॉटस्पॉट इलाकों में बड़े पैमाने पर रैंडम सैंपलिंग इससे करवाएंगे. केजरीवाल के मुताबिक शुक्रवार तक रैपिड टेस्टिंग किट आ जानी थी लेकिन अभी तक नहीं आई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं