दिल्ली के मूलचंद अस्पताल की एक नर्स को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. लाजपत नगर का एक शख्स इस अस्पताल में 31 मार्च से 2 अप्रैल तक किडनी से जुड़ी बीमारी के चलते यहां रहा. उसका डायलिसिस हुआ था ,नर्स उसकी देखभाल में थी. ये शख्स कोरोनो पॉजिटिव निकला और दोनों ने एक प्राइवेट लैब में टेस्ट कराया. हालांकि अब दोनों के परिवारों को क़वारन्टीन कर दिया गया है. दोनों को अस्पताल भेजा जा चुका है. मूलचंद अस्पताल से इनके संपर्क में आये लोगों की लिस्ट मांगी गई है.
बता दें कि दिल्ली के अन्य अस्पतालों में भी डॉक्टर्स से लेकर मेडिकल स्टॉफ तक को कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. दिल्ली सरकार के अस्पताल दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट (DSCI) मैं कैंसर के 3 मरीजों को कोरोना संक्रमित (Coronavirus) पाया गया है. इस अस्पताल के डॉक्टर समेत 21 मेडिकल स्टाफ पहले ही कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. अस्पताल में सबसे पहले एक डॉक्टर कोरोना संक्रमित हुए थे. बताया गया कि इन डॉक्टर साहब के भाई यूके से आए थे, जिनसे संक्रमण हुआ. देखते ही देखते अस्पताल में कुल 3 डॉक्टर 17 नर्सिंग स्टाफ और एक सफाईकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो चुका है. अब मेडिकल स्टाफ के बाद संक्रमण कैंसर के मरीजों में भी फैल रहा है.
इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस (COVID-19) से मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में 51 नए मामले आने के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 720 हो गई है. इस दौरान तीन लोगों की मौत भी हुई है. दिल्ली में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 12 हो गई है, वहीं 25 लोग अबतक इससे ठीक हुए हैं. कोरोना संक्रमित 720 लोगों में से 430 मरकज से जुड़े मामले हैं.
VIDEO: जो कोरोना को पराजित कर चुके हैं आज हमें उनसे प्रेरणा लेनी है : PM मोदी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं