दुनिया कोरोनावायरस (Coronavirus) के खौफ से डरी हुई है, हर कोई इसके संक्रमण से डरा हुआ है. वहीं दिल्ली पुलिस के जवानों का हौसला तारीफ करने वाला है. कोरोनो पॉजिटिव होने बाद भी उनका जज़्बा कायम है. मन में कोई डर नहीं है, ये तस्वीरें दिल्ली के आरएमएल अस्पताल की हैं जहां दिल्ली के चांदनीमहल थाने के 8 पुलिसकर्मी जो कोरोनो पॉजिटिव हैं. ये पुलिसकर्मी सुबह उठकर अपने वार्ड में ही स्वस्थ्य रहने के लिए योग और कसरत कर रहे हैं. जिससे इनके शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे, कोई डिप्रेशन न आये और ये जल्दी ठीक हों.
पूरी दुनिया में कोरोनो पॉजिटिव मरीजों की ऐसी तस्वीरें शायद ही अपने देखीं हों. ये तस्वीरें उन तमाम लोगों का हौसला बढ़ाने के लिए काफी हैं जो इसी बीमारी का शिकार हुए हैं, दिल्ली पुलिस के जवान ड्यूटी कर अपना फर्ज निभाते हुए लगातार कोरोनो संक्रमण का शिकार हो रहे हैं. दिल्ली में अब तक 29 पुलिसकर्मी कोरोनो पॉजिटिव हैं.
@DelhiPolice @ndtvindia @HMOIndia
— Mukesh singh sengar मुकेश सिंह सेंगर (@mukeshmukeshs) April 24, 2020
दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में भर्ती चांदनी महल थाने के इन 8 पुलिसकर्मियों का हौसला देखिये, ये सभी कोरोनो पॉजिटिव हैं,लेकिन न इन्होंने हिम्मत जारी है और जज़्बा कम हुआ है,सुबह उठकर योग और कसरत जारी है#CoronaWarriors #coronavirusinindia pic.twitter.com/uHKZi62fdc
बताते चले कि देश में जारी लॉकडाउन (COVID-19 Lockdown) के बावजूद इसके मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. इस बीच देश में कोरोनावायरस का मामला 23 हजार पार कर गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 23,077 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1684 नए मामले सामने आए हैं और 37 लोगों की मौत हुई है. वहीं, देश में कोरोना से अब तक 718 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 4,749 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं