विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2019

केजरीवाल सरकार का दावा- दिल्ली में गंदे पानी की समस्या हुई पहले से कम

पीने के पानी की खराब क्वालिटी को लेकर जारी सियासत के बीच केजरीवाल सरकार ने दावा किया है कि दिल्ली में गंदे पानी की समस्या और उसको लेकर शिकायतें पहले से बहुत कम हो गई हैं.

केजरीवाल सरकार का दावा- दिल्ली में गंदे पानी की समस्या हुई पहले से कम
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल. (Arvind Kejriwal)
नई दिल्ली:

पीने के पानी की खराब क्वालिटी को लेकर जारी सियासत के बीच केजरीवाल सरकार ने दावा किया है कि दिल्ली में गंदे पानी की समस्या और उसको लेकर शिकायतें पहले से बहुत कम हो गई हैं. दिल्ली सरकार के मुताबिक फरवरी 2015 में जब अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बने तब दिल्ली में 2300 जगह से पानी की गुणवत्ता को लेकर शिकायतें थी. यह शिकायतें राजनगर-2, पूरण नगर,  टैगोर गार्डन, मानसरोवर पार्क, भरत गार्डन, एसबीआई कॉलोनी और प्रधान एनक्लेव जैसे इलाकों से थी, जहां पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी दखल और मॉनिटरिंग के बाद साफ़ पानी की सप्लाई सुनिश्चित की गई है.

पानी पर सियासत: केजरीवाल बोले- रामविलास पासवान साथ आएं, फिर मिलकर उठाएंगे दिल्ली के 2 हजार सैंपल

दावे के मुताबिक अब दिल्ली में सिर्फ 170 जगह से गंदे पानी की शिकायत है. ये वो जगह हैं जहां दिल्ली जल बोर्ड का काम अभी चल रहा है. ये इलाके हैं राजनगर-1, महिपालपुर, पांडव नगर F-Block, जीवन पार्क, तुगलकाबाद एक्सटेंशन, कपिल विहार.

AAP ने पानी के सैंपल को लेकर केंद्र सरकार पर उठाए सवाल तो CM केजरीवाल के घर भेजी गई BIS रिपोर्ट

दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष दिनेश मोहनिया ने बताया कि 'जब हम सत्ता में आए थे तो करीब 2300 ऐसे पॉइंट्स हमने पहचान की थी जहां पर काफी लंबे समय से गंदे पानी की समस्याएं लगातार आ रही थी. उसमें काफी बड़ी संख्या में पानी की लाइन बदली गई हैं, सीवर लाइन बदली गई हैं. लेकिन अब ये संख्या अब 170 पर आ गई है.' मोहनिया ने बताया कि दिल्ली जल बोर्ड 33 हज़ार किलोमीटर की वाटर लाइन को चला रहा है. तो ऐसे में छोटे-मोटे रख रखाव के मामले आते रहते हैं. यह एक तरह से लगातार चलने वाली प्रक्रिया है. शिकायत आती है तो हम उसको ठीक कराते हैं.

VIDEO: बीजेपी ने सीएम केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन किया​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com