विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2025

राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रीय नायकों की मूर्तियों का 'सम्मानजनक तरीके से रखरखाव' किया जाए : CM रेखा गुप्ता

CM मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमारा राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रीय नायकों की प्रतिमाएं हमारे गौरवशाली इतिहास, संघर्ष और सांस्कृतिक विरासत का प्रतिनिधित्व करती हैं.’’

राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रीय नायकों की मूर्तियों का 'सम्मानजनक तरीके से रखरखाव' किया जाए : CM  रेखा गुप्ता

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को सभी संबंधित अधिकारियों और विभागों को राष्ट्रीय राजधानी में राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रीय नायकों की मूर्तियों के ‘‘सम्मानजनक तरीके से रखरखाव'' के संबंध में निर्देश जारी किए. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि स्थापित प्रोटोकॉल और नियमों के अनुसार हमारे राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रीय नायकों की मूर्तियों के प्रति उचित शिष्टाचार और सम्मान बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया.

बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने दिल्ली में सभी स्थापना स्थलों पर राष्ट्रीय ध्वज और उसके आसपास के क्षेत्रों की गरिमापूर्ण ढंग से देखभाल और सावधानीपूर्वक रखरखाव का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमारा राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रीय नायकों की प्रतिमाएं हमारे गौरवशाली इतिहास, संघर्ष और सांस्कृतिक विरासत का प्रतिनिधित्व करती हैं.''

उन्होंने कहा, ‘‘उनका रखरखाव न केवल हमारा कर्तव्य है, बल्कि यह भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा और देशभक्ति का स्रोत भी है. राष्ट्रीय ध्वज और प्रतिमाओं का सम्मान करना और उनके संरक्षण में योगदान देना हमारी जिम्मेदारी है.''

गुप्ता ने कहा कि पिछली सरकारों ने शहर में कई स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाये लेकिन उनके रखरखाव पर ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर स्थिति दयनीय है और इसी तरह पिछली सरकार ने हमारे राष्ट्रीय नायकों की मूर्तियों के रखरखाव पर भी ध्यान नहीं दिया.

उन्होंने कहा, ‘‘निर्देश में विशेष रूप से उन मूर्तियों की ओर ध्यान आकर्षित कराया जो क्षतिग्रस्त या खराब हो गई हैं, तथा उन्हें उचित सम्मान के साथ मरम्मत करने या आवश्यकता पड़ने पर बदलने की आवश्यकता है. इस मुद्दे के समाधान के लिए एक विशेष अभियान शुरू करने का आदेश जारी किया गया है तथा 30 दिन के भीतर अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है.''
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com