
आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को सोशल मीडिया के जरिए दावा किया कि आप नेताओं को डराने-धमकाने के लिए केंद्र सरकार ने सीबीआई का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. ताजा मामला दुर्गेश पाठक (Durgesh Pathak Raid) जुड़ा है, जिन्हें हाल ही में गुजरात विधानसभा चुनाव 2027 के लिए आम आदमी पार्टी का सहप्रभारी नियुक्त किया गया है.
सहप्रभारी नियुक्त किए जाने के कुछ दिन बाद ही गुरुवार सुबह केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उनके घर पर छापेमारी की. आम आदमी पार्टी ने इस घटना को राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया.
AAP से घबराकर CBI को पीछे लगाया
सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "पिछले गुजरात चुनाव में आम आदमी पार्टी की मजबूत मौजूदगी से घबराकर बीजेपी ने हमारे नेताओं को गिरफ्तार करवाया था. अब जब दुर्गेश पाठक को गुजरात की जिम्मेदारी सौंपी गई है, तो सीबीआई को उनके पीछे लगा दिया गया है."
पिछले गुजरात चुनाव की वजह से भाजपा की केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी के नेताओं को गिरफ़्तार करना शुरू किया था ।
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) April 17, 2025
और अब @ipathak25 को गुजरात की ज़िम्मेदारी मिली है तो आज CBI ने उनके घर छापा मार दिया है ।
आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से बयान जारी कर कहा, "गुजरात के सहप्रभारी दुर्गेश पाठक के घर सीबीआई पहुंची है. केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी को खत्म करने का हर हथकंडा अपना लिया, लेकिन फिर भी उन्हें चैन नहीं है. गुजरात में बीजेपी की हालत पतली हो रही है. जैसे ही दुर्गेश पाठक को वहां की जिम्मेदारी दी गई, जिस पर बीजेपी बौखला गई है."
'आप' ने यह भी कहा कि बीजेपी अब आम आदमी पार्टी को गुजरात में एक प्रमुख विपक्षी ताकत के रूप में देखने लगी है और इसी वजह से वह डर गई है. पार्टी के अनुसार, यह छापेमारी इस बात का संकेत है कि बीजेपी 'आप' के निरंतर विस्तार से घबरा चुकी है.
बीजेपी को पता है कि दिल्ली का जवाब उन्हें गुजरात में मिलेगा, इसलिए गुजरात में अपनी ज़मीन खिसकते देख AAP के गुजरात सह-प्रभारी के घर रेड करा रही BJP pic.twitter.com/44qFMUhoR8
— AAP (@AamAadmiParty) April 17, 2025
आतिशी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा कि आम आदमी पार्टी ने जैसे ही गुजरात चुनाव की तैयारी शुरू की, गुजरात के सह-प्रभारी दुर्गेश पाठक के घर सीबीआई रेड करने पहुंच गई! गुजरात में 'आप' ही भाजपा को चुनौती दे सकती है और यह रेड इनकी बौखलाहट दिखा रही है! इतने सालों में बीजेपी को समझ नहीं आया कि हम उनकी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं.
गुजरात चुनाव 2027 की ज़िम्मेदारी मिलते ही दुर्गेश पाठक @ipathak25 के घर पर CBI रेड!
— Manish Sisodia (@msisodia) April 17, 2025
ये कोई इत्तेफाक नहीं, ये बीजेपी की डर से निकली हुई साज़िश है।
BJP जानती है कि गुजरात में अब सिर्फ़ आम आदमी पार्टी ही उन्हें चुनौती दे सकती है — और इस सच्चाई ने उन्हें हिला दिया है।
डर की गूंज,…
मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा कि गुजरात चुनाव 2027 की जिम्मेदारी मिलते ही दुर्गेश पाठक के घर पर सीबीआई रेड! ये कोई इत्तेफाक नहीं, यह बीजेपी की डर से निकली हुई साजिश है. बीजेपी जानती है कि गुजरात में अब सिर्फ आम आदमी पार्टी ही उन्हें चुनौती दे सकती है और इस सच्चाई ने उन्हें हिला दिया है. डर की गूंज, सीबीआई की दस्तक में साफ सुनाई दे रही है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं