विज्ञापन
This Article is From May 02, 2016

सीबीआई ने धोखाधड़ी में शामिल दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर को पकड़ा

सीबीआई ने धोखाधड़ी में शामिल दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर को पकड़ा
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: सीबीआई ने पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी थाने मे छापा मारकर इंस्पेक्टर केहर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। केहर सिंह पर आरोप है कि वह धोखाधड़ी के एक मामले में आरोपी ऐके सिंह से केस में मदद करने के लिए रिश्‍वत ले रहा था। सीबीआई की टीम ने रविवार की रात छापा मारकर दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। खास बात यह है कि शिकायत ए.के. सिंह ने नहीं की बल्कि सीबीआई ने जाल बिछाकर दोनों को पकड़ा है।

बताया गया है कि ए.के. सिंह नकली आईएएस अफसर बनकर लोगों के साथ ठगी कर रहा है। उसी मामले में उसे गिरफ्तार किया गया था और मामले की जांच इंस्पेक्टर केहर सिंह कर रहा था। सिंह उत्तराखंड में सरकारी मुलाजिम है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com