विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2018

सीबीआई ने दिल्ली पुलिस के उप निरीक्षक को गिरफ्तार किया

सीबाआई प्रवक्ता ने बताया कि उप निरीक्षक दीपक तोमर को गिरफ्तार कर लिया गया. वह खजूरी खास पुलिस थाना में पदस्थ है.

सीबीआई ने दिल्ली पुलिस के उप निरीक्षक को गिरफ्तार किया
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
नई दिल्‍ली: सीबीआई ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस के एक उप निरीक्षक को गिरफ्तार किया, जिस पर ‘बलात्कार के आरोपी’ को बचाने के लिए एक व्यक्ति से एक लाख रुपये रिश्वत लेने का आरोप है. सीबाआई प्रवक्ता ने बताया कि उप निरीक्षक दीपक तोमर को गिरफ्तार कर लिया गया. वह खजूरी खास पुलिस थाना में पदस्थ है.

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता के बेटे को उप निरीक्षक ने गिरफ्तार किया था. दरअसल, शिकायतर्ता जब थाना गए थे तब तोमर ने उनकी मदद करने के एवज में चार लाख रुपये मांगे थे. हालांकि, बाद में एक लाख रुपये लेने को वह तैयार हो गया था. उन्होंने बताया कि उप निरीक्षक को एक लाख रुपये लेते गिरफ्तार किया गया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: