नई दिल्ली:
कश्मीर के 22 वर्षीय सैन्य अधिकारी लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की आतंकियों द्वारा अगवा करने के बाद उनकी हत्या के खिलाफ रोष जाहिर करने के लिए इंडिया गेट पर शनिवार शाम आयोजित मार्च में लोग गम और आक्रोश में नजर आए.
सेना के कई पूर्व जवान, छात्र और पर्यटकों ने शहीद लेफ्टिनेंट की याद में आयोजित कैंडल मार्च में हिस्सा लिया और कई लोगों ने युवा अधिकारी की मौत का बदला लेने की मांग की.
पूर्व थलसेनाध्यक्ष जनरल दीपक कपूर ने कहा, 'उनकी हत्या निंदनीय है. समाज के हर तबके को इस घटना की निंदा करनी चाहिए और इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा. घाटी में स्थिरता लौटनी चाहिए. फैयाज ने जो मार्ग चुना, वह लोगों का प्रेरणास्रोत होना चाहिए'.
(इनपुट भाषा से)
सेना के कई पूर्व जवान, छात्र और पर्यटकों ने शहीद लेफ्टिनेंट की याद में आयोजित कैंडल मार्च में हिस्सा लिया और कई लोगों ने युवा अधिकारी की मौत का बदला लेने की मांग की.
पूर्व थलसेनाध्यक्ष जनरल दीपक कपूर ने कहा, 'उनकी हत्या निंदनीय है. समाज के हर तबके को इस घटना की निंदा करनी चाहिए और इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा. घाटी में स्थिरता लौटनी चाहिए. फैयाज ने जो मार्ग चुना, वह लोगों का प्रेरणास्रोत होना चाहिए'.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं