विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 23, 2018

बुराड़ी केस में 11 मौतों के 22 दिन बाद परिवार के पालतू कुत्ते की मौत, जानें, क्या थी वजह

बुराड़ी में भाटिया परिवार के 11 सदस्यों की मौत के बाद अब परिवार के पालतू कुत्ते की भी मौत हो गई है.

Read Time: 3 mins
बुराड़ी केस में 11 मौतों के 22 दिन बाद परिवार के पालतू कुत्ते की मौत, जानें, क्या थी वजह
Burari Case: बुराड़ी में जिस जाल से शव लटका मिला था पालतू कुत्ता टॉमी ठीक उसके उपर बंधा था.
नई दिल्ली: बुराड़ी में भाटिया परिवार के 11 सदस्यों की मौत के बाद अब परिवार के पालतू कुत्ते की भी मौत हो गई है. परिवार के सभी सदस्यों की मौत के बाद पालतू कुत्ते 'टॉमी' को हाउस अॉफ स्ट्रे एनिमल्स (HSA) को सौंपा गया था. यहां उसकी देखभाल की जा रही थी. लेकिन रविवार यानी कल शाम को करीब 7 बजे टॉमी अचानक गिर गया और उसकी मौत हो गई. HSA के संस्थापक संजय महापात्रा ने बताया कि भाटिया परिवार की मौत के टॉमी को यहां लाया गया था और उसकी बारीकी से देखभाल की जा रही थी. काफी सुधार भी हो गया था, लेकिन कल शाम को अचानक वह गिर गया और मौत हो गई. हालांकि मौत की वजह साफ नहीं है. पोस्टमार्टम के बाद ही कारणों का पता लग पाएगा. टॉमी की मौत की सूचना बुराड़ी पुलिस और नोएडा पुलिस को दे दी गई है. संजय महापात्रा कहते हैं कि कल शाम को टॉमी आराम से टहल रहा था. सबकुछ ठीक था, लेकिन अचानक यह सब हो गया. वह कहते हैं कि हो सकता है कि मौत की वजह सदमा हो, लेकिन दोपहर तक पोस्टमार्टम होने के बाद ही यह साफ हो पाएगा.

यह भी पढ़ें : बुराड़ी कांड: 1 आत्मा को खुश करने के चक्कर में चली गई 11 लोगों की जान, 11 बातें

आपको बता दें कि उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 सदस्य एक जुलाई को एक साथ मृत पाये गये थे. इनमें से 10 के शव फंदे से लटक रहे थे, जबकि सबसे बुजुर्ग महिला नारायणी देवी का शव मकान के दूसरे कमरे में फर्श पर पड़ा हुआ था. शव जिस जाल से लटका पाया गया था, टॉमी ठीक उसके उपर ही बंधा था. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि दिल्ली पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त हो गई है. अधिकारी ने बताया कि नारायण देवी के शव के निकट एक बेल्ट मिली थी. उन्होंने बताया कि रिपोर्ट में किसी साजिश की आशंका से इनकार किया गया है और कहा गया है कि उसकी मौत लटकने के कारण हुई है. पुलिस को परिवार के दस अन्य सदस्यों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पहले ही मिल गई थी. जिसमें उनकी मौत का कारण हैंगिंग बताया गया था. 

बुराड़ी कांड : फांसी पर लटकने से पहले किया था टोटका, लगता था - पानी का रंग बदलेगा, हम बच जाएंगे  

VIDEO : बुराड़ी में 11 मौतों का राज खुला



 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
दिल्ली : तिलक नगर के घर में मिला जिम ट्रेनर और उनकी दोस्त का शव, जांच जारी
बुराड़ी केस में 11 मौतों के 22 दिन बाद परिवार के पालतू कुत्ते की मौत, जानें, क्या थी वजह
'तलवार, फरसा, डंडा से हमला, SLR और MP-5 गन लूटने की कोशिश; 40 कारतूस छीने': लाल किले की FIR 
Next Article
'तलवार, फरसा, डंडा से हमला, SLR और MP-5 गन लूटने की कोशिश; 40 कारतूस छीने': लाल किले की FIR 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;