विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2019

दिल्ली के हरि नगर इलाके के एक घर में दो भाइयों के शव लटके मिले

पश्चिमी दिल्ली के हरि नगर इलाके के एक घर में दो भाइयों के शव लटके मिलने की खबर से कोहराम मच गया। दोनो भाइयों की मौत कब और कैसे हुई यह फिलहाल पता नहीं चला है. 

दिल्ली के हरि नगर इलाके के एक घर में दो भाइयों के शव लटके मिले
प्रतीकात्मक चित्र.
नई दिल्ली:

पश्चिमी दिल्ली के हरि नगर इलाके के एक घर में दो भाइयों के शव लटके मिलने की खबर से कोहराम मच गया। दोनो भाइयों की मौत कब और कैसे हुई यह फिलहाल पता नहीं चला है. पुलिस को घटना की जानकारी गुरुवार को दोपहर के वक्त मिली. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इस सिलसिले में हरिनगर थाने की पुलिस जांच कर रही है. शव मिलने की बात तब खुली जब मकान से बदबू आने लगी. सूचना पाकर हरिनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मकान का दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो एक ही कमरे में लोहे की ग्रिल से दोनो भाईयों के शव लटके हुए थे. 

परिवार के खिलाफ जाकर की शादी, तो पिता और भाई ने कर दी लड़की की हत्या, फिर...

पुलिस के मुताबिक, दोनों की मौत कई दिन पहले हो चुकी होगी। हालांकि मौत का सही वक्त पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पायेगा. जिस घर में यह सनसनीखेज घटना घटी वो किसी बाबूलाल का बताया जाता है. दोनो भाई इस मकान में किराये पर रहते थे। मृतकों का नाम आशीष कुमार देव (58) और उसका भाई छोटे पता चला है. घटनास्थल से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. हालांकि पुलिस का कहना है कि घटनास्थल के हालात आत्महत्या की ओर ही इशारा कर रहे हैं. सही स्थिति पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आ पाएगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com