विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2018

BJP नेता शाजिया इल्मी ने मानहानि मामले में कपिल सिब्बल के बेटे अमित से माफी मांगी

भाजपा नेता शाजिया इल्मी ने कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल के बेटे और वरिष्ठ वकील अमित सिब्बल द्वारा 2013 में उनके विरुद्ध दर्ज कराए गए मानहानि के मामले में उनसे माफी मांग ली.

BJP नेता शाजिया इल्मी ने मानहानि मामले में कपिल सिब्बल के बेटे अमित से माफी मांगी
बीजेपी नेता शाजिया इल्मी. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: भाजपा नेता शाजिया इल्मी ने कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल के बेटे और वरिष्ठ वकील अमित सिब्बल द्वारा 2013 में उनके विरुद्ध दर्ज कराए गए मानहानि के मामले में उनसे माफी मांग ली. तब शाजिया आम आदमी पार्टी (आप) की नेता थीं. शाजिया से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस मामले के निस्तारण के लिए 19 मार्च को शिकायतकर्ता के साथ संयुक्त आवेदन दिया था और माफी मांगी थी. अमित ने दोनों आप नेताओं की माफी मान ली थी.

यह भी पढ़ें : जेटली मानहानि मामला : केजरीवाल सहित पांच 'आप' नेता बरी, कुमार विश्वास पर चलेगा केस

शाजिया और अमित सिब्बल के संयुक्त आवेदन में अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल को आज सूचित किया गया कि भाजपा नेता ने माफी मांगी और अमित सिब्बल ने वह मान ली. अमित सिब्बल ने कहा कि उन्होंने उनकी माफी मान ली है और यह अपराध यहीं समाप्त माना जाए. अदालत ने अपना आदेश सुरक्षित रख लिया. जब शाजिया ने अमित सिब्बल के विरुद्ध बयान दिया था तब वह आम आदमी पार्टी में थीं.

(इनपुट : भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com