दिल्ली का डियर पार्क
नई दिल्ली:
देश में पहली H5N8 के संक्रमण से पक्षियों की मौत हो रही है. चिड़ियाघर में प्रवासी पक्षियों के मौत के बाद अब कौए में भी इसी तरह से वायरस पाए गए हैं. इससे सबसे ज्यादा मौतें डियर पार्क में हुई हैं. यहां 42 पक्षियों की मौत हुई है लेकिन राहत की बात यह है कि चिड़ियाघर में फिलहाल दो दिन से किसी पक्षी की मौत नहीं हुई है. रविवार को गोपाल राय ने डियर पार्क का दौरा किया,
गोपाल राय ने कहा कि पक्षी के ऊपर एंटी वायरस का छिड़काव करने के अलावा पक्षियों को विटामिन और खाने में लहसुन दिया जा रहा है. पानी के सैंपल लिए गए हैं. उसे जांच के लिए भोपाल भेजा जा रहा है. सुंदर नगर में मारे गए कौवे में भी H5N8 ही पाया गया. डियर पार्क के बत्तख में भी H5N8 ही पाए गए हैं. अब तक कुल 42 पक्षियों की मौत डियर पार्क में हुई है. दिल्ली में अब तक करीब 58 पक्षियों की मौत हुई है. बर्ड फ्लू तो नहीं लेकिन इन्फेक्शन है. सोमवार 2 बजे कॉर्डिनेशन कमिटी की बैठक बुलाई है.
गोपाल राय ने कहा कि पक्षी के ऊपर एंटी वायरस का छिड़काव करने के अलावा पक्षियों को विटामिन और खाने में लहसुन दिया जा रहा है. पानी के सैंपल लिए गए हैं. उसे जांच के लिए भोपाल भेजा जा रहा है. सुंदर नगर में मारे गए कौवे में भी H5N8 ही पाया गया. डियर पार्क के बत्तख में भी H5N8 ही पाए गए हैं. अब तक कुल 42 पक्षियों की मौत डियर पार्क में हुई है. दिल्ली में अब तक करीब 58 पक्षियों की मौत हुई है. बर्ड फ्लू तो नहीं लेकिन इन्फेक्शन है. सोमवार 2 बजे कॉर्डिनेशन कमिटी की बैठक बुलाई है.