दिल्ली के भैरों मंदिर रोड पर बना बड़ा गड्ढा
नई दिल्ली:
दिल्ली के भैरों मंदिर रोड पर बड़ा गड्ढा हो जाने से आने वाले करीब 20 दिनों तक दिल्ली वालों को ट्रैफिक की समस्या से परेशान होना पड़ सकता है।
रिंगरोड से भैरों रोड पर आते ही सीवर की पाइप लाइन में लीकेज की वजह से इस गड्ढे की शुरुआत रविवार को हुई थी लेकिन उसे सोमवार को ठीक कर लिया गया था। लेकिन मंगलवार को ये गड्ढा काफी बड़ा हो गया और पाइप लाइन में लीकेज लगातार हो रही है जिसकी वजह से पीडब्ल्यूडी तब तक सड़क बनाने का काम नहीं कर सकती तब तक लीकेज ठीक न हो जाए।
हालांकि दिल्ली सरकार के मंत्री का कहना था कि युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है लेकिन जल बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक पहले सीवर पाइप लाइन को दोनों तरफ से बंद करने का काम किया जा रहा है और पानी पंप लगाकर निकला जा रहा है। लाइन बंद करने के बाद लीकेज ठीक किया जायेगा और लीकेज ठीक होने के बाद ही धंसी हुई सड़क को ठीक किया जा सकेगा। इस पूरी प्रक्रिया में करीब 20 दिन का समय लग सकता है।
जल बोर्ड के अधिकारीयों के मुताबिक सड़क धंसने से 28 फुट गहरा गढ्ढा हो गया है। वहीं सीवर लाइन की गहराई करीब 40 फुट है। सीवर लाइन तक पहुचने के बाद ही साफ़ होगा की लीकेज कितना बड़ा है। अधिकारियों के मुताबिक ये सीवर लाइन 1956 में बनी थी जो कई जगह पर जर्जर हो गयी है।
ट्रैफिक पुलिस का कहना है दो जगहों पर ट्रैफिक को डाइवर्ट किया गया है जिसकी वजह से रिंगरोड, आईटीओ, प्रगति मैदान और साउथ दिल्ली में मूलचंद, आश्रम चौक पर काफी जाम हो सकता है। भैरों रोड से होकर करीब 1 लाख गाड़ियां गुजरती हैं और इस पूरे डाइवर्जन की वजह से करीब 3 लाख गाड़ियों पर इसका असर पड़ेगा। हालांकि ट्रैफिक के लिए पुलिस इसी रोड के दूसरी साइड पर पीडब्ल्यूडी के साथ मिलकर एक लेन पर ट्रैफिक को निकालने के लिए काम कर रही है। इसके लिए डिवाइडर को खोदा गया है।
पीडब्ल्यूडी का कहना है कि सड़क के गढ्ढे भरने का काम पाइप लाइन लीकेज बंद होने पर ही शुरू होगा। हालांकि होली की छुट्टी की वजह से अभी ट्रैफिक पर बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ रहा है लेकिन होली के बाद दिल्ली के एक बड़े और व्यस्त हिस्से में ट्रैफिक जाम से दो चार होना पड़ सकता है।
रिंगरोड से भैरों रोड पर आते ही सीवर की पाइप लाइन में लीकेज की वजह से इस गड्ढे की शुरुआत रविवार को हुई थी लेकिन उसे सोमवार को ठीक कर लिया गया था। लेकिन मंगलवार को ये गड्ढा काफी बड़ा हो गया और पाइप लाइन में लीकेज लगातार हो रही है जिसकी वजह से पीडब्ल्यूडी तब तक सड़क बनाने का काम नहीं कर सकती तब तक लीकेज ठीक न हो जाए।
हालांकि दिल्ली सरकार के मंत्री का कहना था कि युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है लेकिन जल बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक पहले सीवर पाइप लाइन को दोनों तरफ से बंद करने का काम किया जा रहा है और पानी पंप लगाकर निकला जा रहा है। लाइन बंद करने के बाद लीकेज ठीक किया जायेगा और लीकेज ठीक होने के बाद ही धंसी हुई सड़क को ठीक किया जा सकेगा। इस पूरी प्रक्रिया में करीब 20 दिन का समय लग सकता है।
जल बोर्ड के अधिकारीयों के मुताबिक सड़क धंसने से 28 फुट गहरा गढ्ढा हो गया है। वहीं सीवर लाइन की गहराई करीब 40 फुट है। सीवर लाइन तक पहुचने के बाद ही साफ़ होगा की लीकेज कितना बड़ा है। अधिकारियों के मुताबिक ये सीवर लाइन 1956 में बनी थी जो कई जगह पर जर्जर हो गयी है।
ट्रैफिक पुलिस का कहना है दो जगहों पर ट्रैफिक को डाइवर्ट किया गया है जिसकी वजह से रिंगरोड, आईटीओ, प्रगति मैदान और साउथ दिल्ली में मूलचंद, आश्रम चौक पर काफी जाम हो सकता है। भैरों रोड से होकर करीब 1 लाख गाड़ियां गुजरती हैं और इस पूरे डाइवर्जन की वजह से करीब 3 लाख गाड़ियों पर इसका असर पड़ेगा। हालांकि ट्रैफिक के लिए पुलिस इसी रोड के दूसरी साइड पर पीडब्ल्यूडी के साथ मिलकर एक लेन पर ट्रैफिक को निकालने के लिए काम कर रही है। इसके लिए डिवाइडर को खोदा गया है।
पीडब्ल्यूडी का कहना है कि सड़क के गढ्ढे भरने का काम पाइप लाइन लीकेज बंद होने पर ही शुरू होगा। हालांकि होली की छुट्टी की वजह से अभी ट्रैफिक पर बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ रहा है लेकिन होली के बाद दिल्ली के एक बड़े और व्यस्त हिस्से में ट्रैफिक जाम से दो चार होना पड़ सकता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं