विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2016

दिल्ली में सार्वजनिक शौचालयों का प्रबंधन संभालेंगे भिखारी और कूड़ा बीनने वाले

दिल्ली में सार्वजनिक शौचालयों का प्रबंधन संभालेंगे भिखारी और कूड़ा बीनने वाले
नई दिल्‍ली: भिखारी और कूड़ा बीनने वाले राष्ट्रीय राजधानी में जल्द ही शौचालय परिसरों का प्रबंधन संभाल सकते हैं क्योंकि नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) उनके सशक्तिकरण के लिए यह नई पहल शुरू करने की योजना बना रहा है।

एनडीएमसी की पर्यावरण प्रबंधन सेवा समिति विभाग (डीईएमएस) के प्रमुख विजय प्रकाश पांडेय ने कहा, ‘आत्म निर्भर’ योजना के तहत, नई दिल्ली नगर पालिका परिषद भिखारियों और कूड़ा बीनने वालों की सहकारी समितियां बनाने में संस्थागत मदद करेगा।’ उन्होंने कहा कि सहकारी समितियां बनाने के बाद उन्हें शौचालय चलाने का काम सौंपा जाएगा।

डीईएमएस के प्रमुख ने कहा, ‘इन लोगों के साथ काम करने वाले एनजीओ की मदद से डीईएमएस सहकारी समितियां स्थापित करने की दिशा में काम करेगा जिन्हें शुरूआत में जेजे क्लस्टर्स में सार्वजनिक शौचालय चलाने की जिम्मेदारी दी जाएगी। बाद में उन्हें अन्य श्रेणी के शौचालयों के रखरखाव से जोड़ा जा सकता है।’ पांडेय ने कहा कि अगर योजना सफल रहती है तो यह परीक्षण घर घर जाकर कूड़ा लेने के लिए भी किया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एनडीएमसी, भिखारी, कूड़ा उठाने वाले, सार्वजनिक शौचालय, नई दिल्ली नगर पालिका परिषद, NDMC, Beggars In Delhi, Ragpickers, Public Toilets, New Delhi Municipal Corporation
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com