विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2018

उज़्बेकिस्तान के राष्ट्रपति की भारत यात्रा से पहले शिक्षाविदों का प्रतिनिधिमंडल जामिया पहुंचा

उज़्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शवकत मीरज़ियोयेव की इस माह के अंत में भारत यात्रा पर आने के मद्देनज़र उस देश के शिक्षाविदों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जामिया मिल्लिया इस्लामिया की एमएमएजे एकेडमी ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज़ में आया.

उज़्बेकिस्तान के राष्ट्रपति की भारत यात्रा से पहले शिक्षाविदों का प्रतिनिधिमंडल जामिया पहुंचा
उज़्बेकिस्तान के शिक्षाविदों का एक प्रतिनिधिमंडल जामिया पहुंचा.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
उज़्बेकिस्तान के शिक्षाविदों का एक प्रतिनिधिमंडल जामिया पहुंचा
प्रतिनिधिमंडल ने एकेडमी को उज़्बेक भाषा से जुड़ी महत्वपूर्ण किताबें भेंट की
उज़्बेकिस्तान के राष्ट्रपति अगले सप्ताह भारत आने वाले हैं
नई दिल्ली: उज़्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शवकत मीरज़ियोयेव की इस माह के अंत में भारत यात्रा पर आने के मद्देनज़र उस देश के शिक्षाविदों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जामिया मिल्लिया इस्लामिया की एमएमएजे एकेडमी ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज़ में आया. जेएमआई के वाइस चांसलर, प्रो शाहिद अशरफ ने अपने कार्यालाय में प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि जेएमआई के लिए यह फ़क्र की बात है वह देश का अकेला ऐसा विश्वविद्यालय है जहां उज़्बेक भाषा पढ़ाई जाती है. वाइस चांसलर ने कहा कि राष्ट्रपति शवकत मीरज़ियोयेव की भारत यात्रा से दोनों देशों के बीच अध्यापकों और छात्रों का आदान प्रदान बढ़ने के साथ ही अनुसंधान में आपसी सहयोग का विस्तार होगा.

यह भी पढ़ें: जामिया में विशेष व्याख्यान माला का आयोजन, विशेषज्ञों ने समरसता पर दिया जोर
  
इस प्रतिनिधिमंडल में विदेशों में फैली उज़्बेकिस्तान की सांस्कृतिक संपदा को देखने वाले वहां के अनुसंधान केंद्र के निदेशक प्रो बाहोदिरोव, वहां के फाइन आर्ट्स संस्थानके निदेशक प्रो शाकिरजान, डॉ. कामिलजान राखिमोव, डॉ. सिराजुद्दीन और डॉ. दिलोरम करामत शामिल हैं. प्रतिनिधिमंडल जेएमआई की उस एकेडमी में भी गया, जहां छात्रों को उज़्बेक ज़ुबान पढ़ाई जाती है. छात्रों के उज़्बेका भाषा के ज्ञान से वह काफी प्रभावित हुआ. 

जामिया के पूर्व छात्र ने मजबूत याददाश्त से गिनीज़ बुक का रिकार्ड तोड़ा

इस प्रतिनिधिमंडल ने एकेडमी को उज़्बेक भाषा से जुड़ी महत्वपूर्ण किताबें भेंट कीं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: