
उज़्बेकिस्तान के शिक्षाविदों का एक प्रतिनिधिमंडल जामिया पहुंचा.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
उज़्बेकिस्तान के शिक्षाविदों का एक प्रतिनिधिमंडल जामिया पहुंचा
प्रतिनिधिमंडल ने एकेडमी को उज़्बेक भाषा से जुड़ी महत्वपूर्ण किताबें भेंट की
उज़्बेकिस्तान के राष्ट्रपति अगले सप्ताह भारत आने वाले हैं
यह भी पढ़ें: जामिया में विशेष व्याख्यान माला का आयोजन, विशेषज्ञों ने समरसता पर दिया जोर
इस प्रतिनिधिमंडल में विदेशों में फैली उज़्बेकिस्तान की सांस्कृतिक संपदा को देखने वाले वहां के अनुसंधान केंद्र के निदेशक प्रो बाहोदिरोव, वहां के फाइन आर्ट्स संस्थानके निदेशक प्रो शाकिरजान, डॉ. कामिलजान राखिमोव, डॉ. सिराजुद्दीन और डॉ. दिलोरम करामत शामिल हैं. प्रतिनिधिमंडल जेएमआई की उस एकेडमी में भी गया, जहां छात्रों को उज़्बेक ज़ुबान पढ़ाई जाती है. छात्रों के उज़्बेका भाषा के ज्ञान से वह काफी प्रभावित हुआ.
जामिया के पूर्व छात्र ने मजबूत याददाश्त से गिनीज़ बुक का रिकार्ड तोड़ा
इस प्रतिनिधिमंडल ने एकेडमी को उज़्बेक भाषा से जुड़ी महत्वपूर्ण किताबें भेंट कीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं