विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2016

बैंक से 20,000 निकालने के लिए चार घंटे मशक्कत, मैनेजर ने थमा दिए 10-10 रुपये के 15 किलो सिक्के

बैंक से 20,000 निकालने के लिए चार घंटे मशक्कत, मैनेजर ने थमा दिए 10-10 रुपये के 15 किलो सिक्के
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के रहने वाले इम्तियाज आलम बैंक से 20,000 रुपये निकालने के लिए चार घंटों तक कतार में खड़े रहे और जब उनकी बारी आई तो बैंक ने उन्हें 10-10 रुपये के 15 किलो सिक्के थमा दिए.

पेशे से जनसंपर्क अधिकारी आलम 500 और 1000 रुपये के अपने पुराने नोट बदलवाने शुक्रवार को जामिया को-ऑपरेटिव बैंक गए थे, लेकिन बैंक मैनेजर ने उन्हें बताया कि फंड की कमी है और वह बस 2000 रुपये तक ही बदलवा सकते हैं. लेकिन आलम ने जब मैनेजर को बताया कि उन्हें 20,000 रुपये की सख्त जरूरत है, तो मैनेजर तैयार तो हो गए, लेकिन एक शर्त के साथ कि वह उन्हें 10 रुपये के सिक्कों में ही उतने पैसे दे सकते हैं.

आलम बताते हैं, 'पहले मैंने सोचा कि इसे (सिक्कों से भरी थैलियों को) लेकर मैं जाऊंगा कैसे, लेकिन मैं तैयार हो गया... आखिर थे तो ये वैध पैसे ही.' उन्होंने इनमें से कुछ सिक्कों से रेस्त्रां के बिल और टैक्सी किराया चुका दिया. इसके साथ वह इन सिक्कों से 2,000 रुपये का छुट्टा देने का भी ऑफर दिया है.

गौरतलब है कि देश में कालेधन पर अंकुश लगाने के मकसद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीती 8 नवंबर आधी रात के बाद से 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों का चलन बंद करने की घोषणा की थी. इसके बाद से कई लोग भारी नकदी संकट से जूझ रहे हैं और बैंकों एवं एटीएम की कतार में खड़े हैं. हालांकि सरकार ने उनकी मुसीबतें कम करने के लिए इन 10 दिनों में कई कदम उठाए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नोटबंदी, 500 और 1000 के नोट, 10 के सिक्के, नकदी संकट, Note Ban, Demonitisation, Ban On 500 & 1000 Rupee Notes, Cash Crunch
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com