विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2016

दिल्‍ली : टैक्सी, ऑटो रिक्शा यूनियन की 26 जुलाई से हड़ताल की चेतावनी

दिल्‍ली : टैक्सी, ऑटो रिक्शा यूनियन की 26 जुलाई से हड़ताल की चेतावनी
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
नई दिल्‍ली: दिल्ली में टैक्सी एवं ऑटोरिक्शा यूनियन ने शुक्रवार को चेतावनी दी कि शहर में ऐप आधारित कैब सेवाओं को प्रतिबंधित करने की उनकी मांग यदि पूरी नहीं की गई तो वे 26 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।

दिल्ली आटोरिक्शा संघ और दिल्ली प्रदेश टैक्सी यूनियन के महासचिव राजेंद्र सोनी ने कहा कि यदि दिल्ली सरकार ने हमारी मांग पर तत्काल ध्यान नहीं दिया तो सभी पीली-काली टैक्सी और ऑटो रिक्शा 26 जुलाई से सड़क से हट जाएंगे।

उन्होंने कहा 18 परिवहन यूनियनों ने हड़ताल में शामिल होने पर सहमति जताई है। उन्होंने कहा, 'ऐप आधारित निजी टैक्सी सेवाएं नियमों का उल्लंघन करती हैं और हमारे व्यवसाय को प्रभावित कर रही हैं। तत्कालीन परिवहन मंत्री गोपाल राय ने ऐप आधारित टैक्सी सेवाओं पर लगाम लगाने का 17 अप्रैल को लिखित आश्वासन दिया था, लेकिन सरकार ने अभी तक कुछ भी नहीं किया है।'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्‍ली, टैक्‍सी एवं ऑटो रिक्‍शा यूनियन, कैब सेवाएं, हड़ताल, दिल्ली आटोरिक्शा संघ, Delhi, Taxi And Auto Rickshaw Union, Cab Services, Stike