अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों को यमुना नदी में विसर्जित किया गया
नई दिल्ली:
दिल्ली बीजेपी ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों को यमुना नदी में विसर्जित किया. इससे पहले पार्टी ने अस्थि कलश यात्रा निकाली जो राष्ट्रीय राजधानी के सभी सात लोकसभा क्षेत्रों से होकर गुजरी. अस्थि विसर्जन के लिए बीजेपी नेता बोट में सवार होकर यमुना नदी में गए. इस दौरान बोट पर एक हाथ नजर आया जिसके बाद ये फोटो वायरल हो गई है. लोगों ने मनोज तिवारी के ट्वीट की गई फोटो को रिट्वीट करके पूछा है कि ये किसका हाथ है? पार्टी के एक नेता ने बताया, "मंगलवार को 'श्राद्ध' की 13 दिनों की अवधि समाप्त होने पर अस्थियों को विसर्जित किया गया. 31 अगस्त को अस्थि विसर्जन करने का कोई मतलब नहीं होगा." प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और सुषमा स्वराज द्वारा सौंपे जाने के एक दिन बाद अस्थि कलश को 23 अगस्त को दिल्ली बीजेपी मुख्यालय लाया गया था.
इससे पहले दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी, पार्टी नेता अरूण सिंह, सांसद मीनाक्षी लेखी, दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता की अगुवाई में मंगलवार सुबह करीब 11 बजे गुरुद्वारा नानकसर से अस्थि कलश यात्रा निकाली गयी. बीजेपी के हजारों कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने इस यात्रा में हिस्सा लिया.
दिल्ली बीजेपी के महासचिव और यात्रा के संयोजक कुलजीत चाहल ने बताया, 'यात्रा में कई लोग शामिल हुए. वाजपेयी के सम्माल में और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए निकाली गयी यह यात्रा कई दिल्ली के कई हिस्सों से गुजरी.' वाजपेयी की अस्थियों को तिवारी और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने सोनिया विहार में यमुना नदी में विसर्जित किया.
पूर्व प्रधानमंत्री का लंबी बीमारी के बाद 93 साल की आयु में 16 अगस्त को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया था.
VIDEO: अटल जी की अस्थि विसर्जन के दौरान हादसा
Ye kiska haath hai ??? pic.twitter.com/fNseruBGzd
— Kirti Saxena (@Ghani_Bawri) August 28, 2018
इससे पहले दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी, पार्टी नेता अरूण सिंह, सांसद मीनाक्षी लेखी, दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता की अगुवाई में मंगलवार सुबह करीब 11 बजे गुरुद्वारा नानकसर से अस्थि कलश यात्रा निकाली गयी. बीजेपी के हजारों कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने इस यात्रा में हिस्सा लिया.
दिल्ली बीजेपी के महासचिव और यात्रा के संयोजक कुलजीत चाहल ने बताया, 'यात्रा में कई लोग शामिल हुए. वाजपेयी के सम्माल में और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए निकाली गयी यह यात्रा कई दिल्ली के कई हिस्सों से गुजरी.' वाजपेयी की अस्थियों को तिवारी और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने सोनिया विहार में यमुना नदी में विसर्जित किया.
पूर्व प्रधानमंत्री का लंबी बीमारी के बाद 93 साल की आयु में 16 अगस्त को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया था.
VIDEO: अटल जी की अस्थि विसर्जन के दौरान हादसा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं