विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2016

पत्रकार शेखर गुप्ता के ट्वीट से भड़के केजरीवाल, कहा- राजनीति करनी है तो खुलकर सामने आओ

पत्रकार शेखर गुप्ता के ट्वीट से भड़के केजरीवाल, कहा- राजनीति करनी है तो खुलकर सामने आओ
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: 'पांच साल में मलेरिया से पहली मौत, चिकनगुनिया से पहली मौत...जबकि दिल्ली सरकार इस खतरे से सुरक्षित बाहर है पंजाब, गोवा और गुजरात जीतने के लिए.' वरिष्ठ पत्रकार शेखर गुप्ता का ट्विटर पर इतना लिखना भर था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हत्थे से उखड़ गए. न कोई जवाब सूझा, न ही जुबान काबू में रही, सीधा आरोप मढ़ा और हमला बोल दिया. उन्होंने ट्वीट करके कहा, 'राजनीति करनी है, खुलकर सामने आओ. पहले कांग्रेस की दलाली करते थे, अब मोदी की? ऐसे लोगों ने पत्रकारिता को गंदा किया.'

मुख्यमंत्री की बात पर मंत्री भी साथ हैं. दिल्ली के जल मंत्री कपिल मिश्रा ने एनडीटीवी से कहा, 'अगर आप पत्रकार की तरह हमसे सवाल पूछेंगे तो हम पत्रकार की तरह जवाब देंगे. अगर आप दलाल की तरह सवाल पूछेंगे, तो हम दलाल की तरह जवाब देंगे.'  

केजरीवाल के इस बर्ताव पर कई संपादक भी हैरान हैं. आउट लुक हिन्दी के संपादक आलोक मेहता ने एनडीटीवी से कहा, 'केजरीवाल का आरोप दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है. मीडिया ने केजरीवाल को बनाने में अहम भूमिका निभाई है. राष्ट्रपति को इस पर हस्तक्षेप करना चाहिए.'  

सवाल ये भी है कि जब बीमारियां महामारी बन रही हों तो बजाय जरूरी कदम उठाने के केजरीवाल की बेलगाम बोली कितनी जायज है. हिन्दुस्तान टाइम्स के पॉलिटिकल एडिटर विनोद शर्मा कहते हैं, 'चिकनगुनिया और मलेरिया से हुई मौतों का सीधा संबंध उन विभागों से है, जिनका कंट्रोल दिल्ली सरकार के पास है. शेखर गुप्ता के सवाल का जवाब अरविंद केजरीवाल को संजीदगी से देना चाहिए था.'

वरिष्ठ पत्रकार एनके सिंह कहते हैं, 'शेखर गुप्ता ने ऐेसा कुछ भी नहीं कहा जो पत्रकारिता के स्थापित मूल्यों के विपरित है. केजरीवाल के जवाब से ये ज़रा भी नहीं लगता कि उनका प्रजातंत्र के प्रति सम्मान है.'

केजरीवाल की बोली पर अक्सर सवाल उठते रहे हैं. इससे पहले भी कई बार वो मीडिया पर हमला कर चुके हैं, लेकिन इस बार मुश्किल ये है कि उन्होंने ये हमला ऐसे वक्त पर किया है, जब दिल्ली में बीमारियां महामारी का रूप लेती जा रही हैं और एक वरिष्ठ पत्रकार ने एक जायज़ सवाल उठाया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, शेखर गुप्ता, चिकनगुनिया, डेंगू, मलेरिया, दिल्ली, आम आदमी पार्टी, दिल्ली सरकार, Arvind Kejriwal, Shekhar Gupta, Chikungunya, Dengue, Delhi, Delhi Government, Aam Aadmi Party