
नई दिल्ली:
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के एक 25 वर्षीय जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर ने शुक्रवार को एम्स हॉस्टल की 10 वीं मंजिल से कथित तौर पर छलांग लगा दी. दिल्ली पुलिस ने बताया कि घायल डॉक्टर एम्स में भर्ती है और उसकी हालत बहुत गंभीर है.
आगे के विवरण की प्रतीक्षा है...
आपको बता दें कि 5 जुलाई को, AIIMS के जय प्रकाश नारायण एपेक्स ट्रॉमा सेंटर (JPNATC) की चौथी मंजिल से कूदकर एक पत्रकार ने दम तोड़ दिया था. एम्स की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि 37 वर्षीय पत्रकार को COVID-19 संक्रमण होने के चलते 24 जून को एम्मस ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने पत्रकार की मौत पर शोक व्यक्त किया था और घटना की जांच के आदेश दिए थे.
देस की बात रवीश कुमार के साथ: पत्रकार की मौत पर गम और गुस्सा