प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली:
एम्स में एमडी कर रहे 26-वर्षीय एक जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर रविवार को रहस्यमय परिस्थितियों में दक्षिण दिल्ली के हौज खास स्थित अपने किराये के फ्लैट में मृत पाए गए। पुलिस को संदेह है कि किसी इंजेक्शन की ओवरडोज के कारण उनकी मौत हुई है।
एम्स में 10 दिन पहले अपने एमडी की डिग्री के लिए नामांकन लेने वाले सर्वानन गणेशन रविवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे हौज खास के गौतम नगर के अपने फ्लैट में मृत पाए गए।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि माना जा रहा है कि डॉक्टर की मौत सुबह करीब 6 बजे हुई, लेकिन निश्चित समय और मौत के कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
एम्स में 10 दिन पहले अपने एमडी की डिग्री के लिए नामांकन लेने वाले सर्वानन गणेशन रविवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे हौज खास के गौतम नगर के अपने फ्लैट में मृत पाए गए।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि माना जा रहा है कि डॉक्टर की मौत सुबह करीब 6 बजे हुई, लेकिन निश्चित समय और मौत के कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं