दिल्ली और गुरुग्राम के कई इलाकों से जाम की खबरें आई
नई दिल्ली:
दिल्ली में सोमवार को पुरानी कहानी फिर दोहराई गई. भारी बारिश के बाद एक बार फिर दिल्ली की सड़कों पर भयानक ट्रैफिक जाम लग गया. दिल्ली पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी का काफिला भी जाम में फंस गया. बारिश के बाद आईटीओ पर कुछ ऐसा नजारा था
भारत-अमेरिका सामरिक एवं वाणिज्यिक संवाद में भाग लेने के लिए आए जॉन केरी दक्षिणी दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित एक होटल जा रहे थे. एक अधिकारी ने बताया कि उनका काफिला सत्य मार्ग के निकट भारी जाम में फंस गया.
दिल्ली पुलिस और यातायात अधिकारियों ने 'सुरक्षा मामले' का हवाला देते हुए इस घटना का ब्योरा देने से मना कर दिया.
दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (ट्रैफिक) संदीप गोयल ने बताया कि करीब 50 से ज्यादा जगहों पर जलभराव के कारण ट्रैफिक पर बहुत बुरा असर पड़ा. गुरुग्राम के हीरोहोंडा चौक पर जलभराव
कश्मीरी गेट, द्वारका, धौला कुआं और मूलचंद फ्लाइओवर समेत कई अन्य इलाकों में भी भीषण जाम लग गया. दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भी एक बार फिर जबरदस्त जाम देखने को मिला. गौरतलब है कि जुलाई के महीने में जोरदार बारिश के बाद शहर में 12 घंटों का लंबा जाम लग गया था. मौसम विभाग ने मंगलवार को भी तेज बारिश होने का अनुमान जताया है.
भारत-अमेरिका सामरिक एवं वाणिज्यिक संवाद में भाग लेने के लिए आए जॉन केरी दक्षिणी दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित एक होटल जा रहे थे. एक अधिकारी ने बताया कि उनका काफिला सत्य मार्ग के निकट भारी जाम में फंस गया.
दिल्ली पुलिस और यातायात अधिकारियों ने 'सुरक्षा मामले' का हवाला देते हुए इस घटना का ब्योरा देने से मना कर दिया.
दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (ट्रैफिक) संदीप गोयल ने बताया कि करीब 50 से ज्यादा जगहों पर जलभराव के कारण ट्रैफिक पर बहुत बुरा असर पड़ा.
कश्मीरी गेट, द्वारका, धौला कुआं और मूलचंद फ्लाइओवर समेत कई अन्य इलाकों में भी भीषण जाम लग गया. दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भी एक बार फिर जबरदस्त जाम देखने को मिला. गौरतलब है कि जुलाई के महीने में जोरदार बारिश के बाद शहर में 12 घंटों का लंबा जाम लग गया था. मौसम विभाग ने मंगलवार को भी तेज बारिश होने का अनुमान जताया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली में भारी बारिश, गुरुग्राम में बारिश, दिल्ली में ट्रैफिक जाम, गुरुग्राम में ट्रैफिक जाम, दिल्ली में जलभराव, हीरोहोंडा चौक, Delhi Rain, Gurgaon Rain, Delhi Traffic Jam, Gurgaon Traffic Jam, Delhi Waterlogging, Gurgaon Waterlogging, Hero Honda Chowk