विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2016

कांग्रेस ने केजरीवाल सरकार के मंत्री पर लगाए रिश्वत मांगने के आरोप

कांग्रेस ने केजरीवाल सरकार के मंत्री पर लगाए रिश्वत मांगने के आरोप
कांग्रेस द्वारा जारी वीडियो से ली गई तस्वीर
नई दिल्ली: दिल्ली में सरकार बनाने की पहली सालगिरह से ठीक पहले अरविंद केजरीवाल सरकार के एक और मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। कांग्रेस पार्टी ने दावा किया कि उसके पास स्टिंग ऑपरेशन का एक वीडियो है, जो कि केजरीवाल सरकार के एक मंत्री के 'भ्रष्टाचार का पर्दाफाश' करती है। हालांकि सवालों में घिरे दिल्ली के पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ने इन आरोपों को खारिज किया है।

कांग्रेस का दावा, मंत्री के सहयोगी ने मांगी 25 लाख की रिश्वत
कांग्रेस ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक वीडियो दिखाया, जिसमें कथित रूप से हुसैन के एक सहयोगी पर्यावरण मंजूरी देने की ऐवज में एक बिल्डर से 25 लाख रुपये की रिश्वात मांगते हुए दिख रहे हैं। इसके साथ ही कांग्रेस ने आरोप लगाया कि हुसैन के भाई भी इस मामले में शामिल थे।

हुसैने बोले आरोप सही साबित हुए, तो छोड़ दूंगा राजनीति
वहीं खुद पर लग रहे सभी आरोपों को खारिज करते हुए हुसैन ने कहा कि रिश्वत लेते हुए दिख रहे शख्स को जानते तक नहीं। इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'अगर (कांग्रेस नेता) अजय माकन साबित कर दें कि मेरे किसी कर्मचारी या परिवार के सदस्य इसमें शामिल है, तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।'

इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बिल्डर के घूस मांगने के आरोपी अपने एक मंत्री राष्ट्रीय टेलीविजन पर बर्खास्त कर दिया था। मुख्यमंत्री ने तब प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक ऑडियो टेप चलाया था, जिसमें कथित रूप से आसिम अहमद खान छह लाख रुपये मांग रहे थे। सीएम केजरीवाल ने तब कहा था कि यह सबूत है कि उनकी सरकार किसी भी तरह के भ्रष्टाचार को 'कतई बर्दाश्त' नहीं करेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, अरविंद केजरीवाल, स्टिंग ऑपरेशन, इमरान हुसैन, भ्रष्टाचार, कांग्रेस, Delhi, Arvind Kejriwal, Sting Operation, Imran Hussain, Corruption, Congress
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com