विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2016

हमले के आरोप में आप विधायक नरेश बाल्यान गिरफ्तार, जमानत मिली

हमले के आरोप में आप विधायक नरेश बाल्यान गिरफ्तार, जमानत मिली
विधायक नरेश बाल्यान (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने आज हमला करने के आरोप में आप विधायक नरेश बाल्यान को गिरफ्तार कर लिया. इस प्रकार इस पार्टी के गिरफ्तार विधायकों की संख्या 13 हो गई. पार्टी ने इस कार्रवाई पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उत्तम नगर से आप के विधायक बाल्यान को हालांकि देर रात जमानत मिल गई.

बाल्यान को ऐसे दिन गिरफ्तार किया गया जब उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया और ओखला के विधायक अमानतुल्लाह खान से अलग-अलग मामलों में भ्रष्टाचार निरोधक शाखा द्वारा पूछताछ की गई तथा मटियाला से विधायक गुलाब सिंह के खिलाफ जारी गैरजमानती वारंट के बारे में खबर आई.

संयुक्त पुलिस आयुक्त (दक्षिण-पश्चिम) दीपेंद्र पाठक ने कहा कि आप विधायक बाल्यान को आज उत्तम नगर थाने में पिछले सप्ताह दर्ज हमले के मामले के संबंध में गिरफ्तार किया गया. पुलिस अधिकारी ने कहा कि बाल्यान को रात करीब साढ़े आठ बजे पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

उन्होंने कहा कि बाल्यान के सहयोगी महावीर फौजी को भी गिरफ्तार किया गया. अधिकारी ने कहा कि ऐसे मामलों में आरोपी को गिरफ्तार करना जरूरी होता है क्योंकि हमें तथ्य पता करने होते हैं. यह जमानती अपराध है और उन्हें देर रात तक जमानत दे दी गई.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, आम आदमी पार्टी, आप विधायक नरेश बाल्यान गिरफ्तार, हमले का आरोप, दिल्ली पुलिस, Delhi, Delhi Police, AAP MLA Naresh Balyan Arrested, Charges Of Assault
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com