विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2016

आप के एमएलए अमानतुल्लाह खान की पुलिस रिमांड एक दिन बढ़ी

आप के एमएलए अमानतुल्लाह खान की पुलिस रिमांड एक दिन बढ़ी
विधायक अमानतुल्लाह खान (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: एक महिला से बदसलूकी और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार ओखला से आम आदमी पार्टी के एमएलए अमानतुल्लाह खान को एक दिन की पुलिस रिमांड के बाद पुलिस ने साकेत कोर्ट में पेश किया। अदालत ने उन्हें एक और दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

पीड़ित महिला को धमकी देने वालों को करना है गिरफ्तार
अदालत में पुलिस ने और दो दिन की पुलिस रिमांड मांगते हुए दलील दी कि एमएलए जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। जिस व्यक्ति ने महिला का स्टिंग किया उसे गिरफ्तार करना है। उन दो लोगों को भी गिरफ्तार करना है जो महिला को धमकी दे रहे थे। उस कार का भी पता लगाना है जिससे महिला को कुचलने की कोशिश की गई। पुलिस ने कहा कि अमानतुल्लाह प्रभावशाली एमएलए हैं। गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों ने जाम लगा दिया। कोर्ट में उनके 50 वकील हैं। ऐसे में जांच करना आसान नहीं है।

बार-बार बयान बदल रही महिला
बचाव पक्ष ने पुलिस रिमांड का विरोध करते हुए दलील दी कि पीड़ित महिला बार-बार अपने बयान बदल रही है। ऐसे में अमानतुल्लाह के खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द की जाए। बचाव पक्ष ने यह भी कहा कि पीड़ित लड़की ने अपने बयान में कहा है कि सफेद कुर्ता-पाजामा पहने शख्स ने उसके साथ बदसलूकी की। उसको यह तक पता नहीं कि उस वक्त एमएलए घर में थे या नहीं। ऐसे में एमएलए के खिलाफ क्या मामला बनता है।

समर्थकों ने की सड़क जाम करने की कोशिश
कोर्ट ने दोनों पक्ष की दलीलें सुनने के बाद अमानतुल्लाह खान को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। अब मंगलवार को अमानतुल्लाह को कोर्ट में पेश किया जाएगा। सुनवाई के दौरान कोर्ट के अंदर और बाहर आप समर्थकों की भारी भीड़ रही। लोगों ने हंगामा करते हुए रोड जाम करने की भी कोशिश की।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com