विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2021

दिल्ली की किसी भी दुकान से घर बैठे कर सकेंगे शॉपिंग - AAP सरकार के पोर्टल पर सभी बाज़ार होंगे ऑनलाइन

सीएम केजरीवाल ने बताया कि इस पोर्टल पर वर्चुअल बाजार तैयार किए जा रहे हैं जैसे दिल्ली में खान मार्केट है इस पोर्टल पर वर्चुअल खान मार्केट बन जाएगा.

दिल्ली की किसी भी दुकान से घर बैठे कर सकेंगे शॉपिंग - AAP सरकार के पोर्टल पर सभी बाज़ार होंगे ऑनलाइन
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल.
नई दिल्ली:

दिल्ली की केजरीवाल सरकार देश की राजधानी दिल्ली के बाजार ऑनलाइन करने जा रही है. दिल्ली सरकार एक पोर्टल शुरू कर रही है, जिस पर दुकानदार अपना सामन बेच पाएंगे, और लोग ऑनलाइन उसकी खरीदारी कर सकते हैं. सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसका ऐलान करते हुए कहा, 'हम दिल्ली के कारोबारी, उद्योगपतियों, व्यापारियों का कारोबार बढ़ाने के लिए नई पहल करने जा रहे हैं. दिल्ली बाजार नाम से नई वेबसाइट/पोर्टल तैयार कर रहे हैं. इसमें हर दुकान को हर प्रोफेशनल को हर संस्थान को जगह मिलेगी. अगर किसी की दुकान है तो उस वेबसाइट पर वह उस प्रोडक्ट को डिस्पले कर सकता है. इसके जरिए आप अपनी सर्विसेज दिल्ली के लोगों तक और देश के लोगों तक पहुंचा सकते हैं और दुनिया के लोगों तक पहुंचा सकते हैं.'

साथ ही उन्होंने बताया कि इस पोर्टल पर वर्चुअल बाजार तैयार किए जा रहे हैं जैसे दिल्ली में खान मार्केट है इस पोर्टल पर वर्चुअल खान मार्केट बन जाएगा. लाजपत नगर मार्केट वर्चुअल लाजपत नगर मार्केट बनेगा. छोटी-बड़ी सभी मार्केट इसमें होंगी. 

अब दिल्ली में भी होंगे 'राम मंदिर' के दर्शन, दिवाली पर सीएम केजरीवाल यहीं करेंगे लक्ष्मी पूजन 

सीएम ने गिनाए इसके फायदे :-
- दिल्ली के हर व्यापारी, उद्योगपति का सामान और सेवा पूरी दुनिया तक पहुंच सकेगा और लोग खरीद सकेंगे.  
- हमारे दिल्ली के लोगों का सामान और सेवा पूरी दुनिया तक पहुंचेगी.
- स्थानीय स्तर पर भी देखा जा सकता है कि आस-पास कौन-कौन सी दुकान है और सामान खरीदा जा सकता है
- बाजार के हिसाब से जाकर मार्केट में वर्चुअल ही घूम सकते हैं या फिर प्रोडक्ट के हिसाब से सर्च कर सकते हैं और सामान खरीद सकते हैं.
- किसी खास दुकान से सामान खरीदना है तो आप पोर्टल पर दुकान का नाम टाइप करेंगे तो दुकान उपलब्ध हो जाएगी
- एग्जीबिशन लगा सकते हैं जो दुनिया भर में देखी जाएगी. अभी तक सिर्फ प्रगति मैदान में एग्जिबिशन होती है, जिसमें तीन से चार प्रोडक्ट की ही एग्जिबिशन होती है.
- अब आप अपने घर बैठे अपने फोन पर किसी भी दुकान के सारे प्रोडक्ट देख सकते हैं.
- कोई नया स्टार्टअप है वह इस पर अपने प्रोडक्ट या सर्विस बेच सकता है. 

अयोध्या की मुफ्त तीर्थ यात्रा कर सकेंगे दिल्ली के बुजुर्ग, सीएम केजरीवाल ने किया ऐलान

सीएम केजरीवाल ने बताया कि मुझे लगता है इससे दिल्ली की जीडीपी बहुत तेजी से बढ़ेगी, टैक्स कलेक्शन बहुत तेजी से बढ़ेगा, रोज़गार के अवसर बढ़ेंगे. अगले साल अगस्त तक बन करके तैयार हो जाना चाहिए. 

दिल्‍ली सरकार ने बनवाया 'राम मंदिर', दीवाली पर अरविंद केजरीवाल यहीं करेंगे लक्ष्मी पूजन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com