दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग और सीएम अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली:
दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच एक बार फिर अधिकारों की जंग शुरू हो गई है। इस बार मसला तिहाड़ जेल के डीजी की नियुक्ति का है। 1982 बैच के आईपीएस अफसर जेके शर्मा मंगलवार को दिल्ली की तिहाड़ जेल पहुंचे। सूत्रों की मानें तो जाते ही उन्होंने जेल के निदेशक का पद संभाल लिया, लेकिन थोड़ी ही देर में उन्होंने दिल्ली सरकार को पत्र लिखा। इसमें उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने उन्हें तिहाड़ जेल के निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है, लेकिन नियुक्ति के लिए सक्षम अधिकारी यानी उपराज्यपाल से मंजूरी नहीं ली गई, इसलिए फिलहाल वो इस पद पर नहीं रह सकते।
दिल्ली सरकार ने मंगलवार को आदेश जारी कर होमगार्ड्स में निदेशक रहे जेके शर्मा को तिहाड़ जेल के निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा था, लेकिन इसके लिए उपराज्यपाल की मंज़ूरी नहीं ली। एलजी आफिस के सूत्रों के मुताबिक ये अंसवैधानिक है। दिल्ली सरकार का इस मामले में फिलहाल आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं आया है।
दिल्ली सरकार ने मंगलवार को आदेश जारी कर होमगार्ड्स में निदेशक रहे जेके शर्मा को तिहाड़ जेल के निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा था, लेकिन इसके लिए उपराज्यपाल की मंज़ूरी नहीं ली। एलजी आफिस के सूत्रों के मुताबिक ये अंसवैधानिक है। दिल्ली सरकार का इस मामले में फिलहाल आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं आया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
तिहाड़ जेल, जेल महानिदेशक, दिल्ली सरकार, अरविंद केजरीवाल, Tihar Jail, Tihar DG, Delhi Government, Arvind Kejriwal