दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच घमासान कोई नहीं बात नहीं है. लेकिन अब जब विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) बेहद नजदीक है, ऐसे में दोनों पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी कर रही है. नई दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा (Pravesh Verma) ने आप को निशाने पर लेते हुए कहा कि हजारों की संख्या में यहां पर पंजाब के नंबर की गाड़ियां घूम रही है, उनमें कौन लोग है. यहां पर 26 जनवरी की तैयारियां चल रही है. क्या ऐसा काम करने वाले हैं, जिससे हमारी सुरक्षा व्यवस्था को खतरा हो सकता है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली की ये 12 सीटें क्यों कही जाती हैं सत्ता की 'चाबी'; आंकड़ों से समझिए
बीजेपी पर केजरीवाल का पलटवार
बीजेपी उम्मीदवार के इस बयान पर आप ने भी पलटवार किया है. दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल ने एक्स पर लिखा कि दिल्ली में लाखों पंजाबी रहते हैं जिनके परिवारों ने और उनके पूर्वजों ने देश के लिए न जाने कितनी क़ुर्बानियां दी. लाखों पंजाबी रेफ़्यूजी भी रहते हैं जो बंटवारे के मुश्किल दौर में सब कुछ छोड़कर दिल्ली आ कर बसे थे. इनके परिवार ने भी अनगिनत यातनाएं सही हैं. बीजेपी नेता आज जो कह रहे हैं, इस से वो उनकी शहादत और कुर्बानी का अपमान कर रहे हैं. ये बयान सुनकर मुझे बहुत पीड़ा हुई. दिल्ली को पंजाबियों ने सवारा है. पंजाबियों को देश के लिए ख़तरा बोलकर बीजेपी ने दिल्ली में रहने वाले लाखों पंजाबियों को अपमानित किया है. बीजेपी को पंजाबियों से माफ़ी मांगनी चाहिए.
ये भी पढ़ें : दिल्ली चुनाव 2025: सामान्य सीटों पर दलितों को टिकट देने में आगे हैं ये पार्टियां, AAP का है यह हाल
भगवंत मान ने भी बीजेपी को घेरा
पंजाब सीएम भगवंत ने भी इस मुद्दे पर बीजेपी को घेरा है. उन्होंने बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि दिल्ली देश की राजधानी है. यहां हर राज्य से लोग आते हैं. यहां हर प्रदेश के नंबर की गाड़ियां चलती हैं. किसी भी राज्य के नंबर की गाड़ियां देश के किसी भी हिस्से में जा सकती हैं, इस पर कोई रोक टोक नहीं है. बीजेपी का ये बयान सुनिए. ये बेहद खतरनाक, चिंताजनक और पंजाबियों के लिए अपमानजनक है. ये पंजाब के नंबर की गाड़ियों को चिन्हित करके कह रहे हैं कि दिल्ली में पंजाब की गाड़ियां क्यों घूम रही हैं? वो ऐसे कह रहे हैं जैसे पंजाबी देश की सुरक्षा के लिए खतरा है. ये मेरे और देश के हर पंजाबी के लिए बेहद अपमानजनक है. आज हर पंजाबी बेहद पीड़ा और अपमान महसूस कर रहा है. अपनी गंदी राजनीति के लिए इस तरह पंजाबियों की देशभक्ति पे सवाल उठाना ठीक नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं