विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2025

आम आदमी पार्टी का बुलडोजर एक्शन को लेकर आंदोलन की योजना, केजरीवाल भी होंगे शामिल

पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा, 29 जून को पार्टी जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रही है. इसमें पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी शामिल हो सकते है. 

आम आदमी पार्टी का बुलडोजर एक्शन को लेकर आंदोलन की योजना, केजरीवाल भी होंगे शामिल

राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में चल रहे बुलडोजर एक्शन के खिलाफ अब आम आदमी पार्टी ने बड़े स्तर पर आंदोलन की योजना बनाई है. पार्टी लगातार चल है बुलडोजर को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही है.खुद आतिशी कालकाजी में पहुंची थी जहां पर बुलडोजर एक्शन हो रहा था, जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया.

पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा, 29 जून को पार्टी जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रही है. इसमें पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी शामिल हो सकते है. 

पार्टी के मुताबिक, झुग्गियों और झुग्गी बस्तियों में घर-घर जाकर अभियान चलाया जाएगा. 15 दिनों का आउटरीच अभियान, झुग्गी निवासियों को यह एहसास दिलाने के लिए कि 'दिल्ली को सुंदर बनाने के नाम पर झुग्गियों को व्यवस्थित रूप से ध्वस्त किया जा रहा है और जमीन निजी बिल्डरों को सौंप दी जाएगी.'

पार्टी ने कहा झुग्गी बस्तियों में आक्रामक अभियान चलाया जाएगा, जिन पर अभी तक बुलडोजर नहीं चला है. झुग्गी निवासियों को यह एहसास दिलाने के लिए कि 'भाजपा सभी झुग्गियों को ध्वस्त कर देगी, इसे निजी बिल्डरों को सौंप देगी.'

आप सूत्रों का कहना है कि आप नेतृत्व का मानना है कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर, भाजपा सरकार मतदाताओं को हटाने का काम कर रही है - आप के मतदाताओं को हटा रही है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com