विज्ञापन
This Article is From Nov 05, 2018

दिल्ली में जबर्दस्त छापेमारी, कई जगहों से बरामद हुए पटाखे

दिल्ली पुलिस ने पटाखों की दुकानों पर जबर्दस्त छापेमारी शुरू की है. कई जगहों से पटाखे बरामद हुए.

दिल्ली में जबर्दस्त छापेमारी, कई जगहों से बरामद हुए पटाखे
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली: दीवाली नजदीक आने पर पटाखों को लेकर छापेमारी भी चल रही है. वजह कि सुप्रीम कोर्ट ने सिर्फ लाइसेंसी दुकानों पर ही पटाखे बिकने का आदेश दिया है. पुलिस ने दिल्ली के वेस्ट जिले में छापेमारी की. इस दौरान करीब 1700 किलो पटाख़े बरामद हुए. कुल सात मामले दर्ज हुए हैं. साउथ ईस्ट जिले में  67 किलो पटाख़े बरामद हुए और एक व्यक्ति गिरफ्तार हुआ. नार्थ जिले में करीब 650 किलो पटाखे बरामद हुए और एक गिरफ्तारी हुई.  ईस्ट जिले में  150 किलो पटाखे के साथ एक व्यक्ति पुलिस की पकड़ में आया. इसी तरह नार्थ ईस्ट में तीन किलो और आउटर जिले में ढाई किलो पटाखे मिले. दोनों जगहों से एक-एक गिरफ्तारी हुई. साउथ जिले में 10 किलो पटाख़े बरामद हुए. वहीं सेंट्रल जिले मेंकोई बरामदगी नहीं हुई. द्वारका जिला में करीब 37 किलो पटाखे बरामद हुए.इस दौरान दो लोग गिरफ्तार हुए. ये सभी कार्रवाई 1 नवंबर से हुई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com