
पूर्वोत्तर दिल्ली में मां की डांट के बाद घर छोड़ कर गई छह साल की एक बच्ची को उसके परिवार से फिर से मिला दिया गया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि अजित नगर की निवासी यह बच्ची शनिवार सुबह लापता हो गई थी. वह रविवार को सीलमपुर इलाके में रहने वाली उसकी मां की दोस्त के घर पर मिली. कपड़े की फैक्टरी में काम करने वाली बच्ची की मां ने शनिवार को गांधी नगर पुलिस थाने में बच्ची की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि उसने सुबह फैक्टरी जाने से पहले अपनी बेटी को डांटा था. वह जब दोपहर करीब साढ़े तीन बजे घर लौटी तो उसे अपनी बेटी नहीं मिली.
यह भी पढ़ें: कूड़े के ढेर में मिला 2 साल की बच्ची का शव, कुछ दिनों से थी लापता
पुलिस ने बताया कि परिवार बच्ची का कोई फोटो उपलब्ध नहीं करा पाया था, जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले. सीसीटीवी फुटेज के जरिए बच्ची की फोटो ली गई और इलाके में फैला दी गई.
बाद में पुलिस को सूचना मिली कि बच्ची को रविवार को दोपहर एक बजे के करीब सीलमपुर में देखा गया. इसके बाद पुलिस ने बच्ची को खोज निकाला और उसे अपने साथ ले गई. पुलिस ने बताया की काउंसलिंग के बाद बच्ची को उसकी मां के हवाले कर दिया गया. (इनपुट-भाषा)
वीडियो- दिल्ली : 11 साल बाद लापता बच्चा पहुंचा अपने घर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं