विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2016

हिरासत में लिए गए सभी आप विधायकों को छोड़ा गया, 7RCR जाने की कोशिश में थे

हिरासत में लिए गए सभी आप विधायकों को छोड़ा गया, 7RCR जाने की कोशिश में थे
7 RCR पहुंचकर सरेंडर करने की तैयारी में थे सभी विधायक
नई दिल्ली: गिरफ़्तारी देने 7 रेसकोर्स रोड जा रहे जिन 52 आप विधायकों को धारा 144 तोड़ने के आरोप में हिरासत में ले लिया गया था, उन्हें अब रिहा कर दिया गया है। यह सभी विधायक पीएम आवास 7 रेसकोर्स रोड की तरफ कूच कर रहे थे जब उन्हें तुग़लक रोड पर रोक दिया गया था। इन सभी विधायकों को 4 घंटे तक पार्लियामेंट स्ट्रीट के थाने में रखा गया था। पुलिस का कहना है कि पार्टी के विधायक बिना किसी सूचना के पीएम आवास जा रहे थे। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में सभी विधायक 7 RCR पहुंचकर सरेंडर करने की तैयारी में थे। इसे देखते हुए प्रधानमंत्री निवास की ओर जाने वाली सड़कों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

दिल्ली पुलिस की ओर से कहा गया है कि बिना किसी पूर्व सूचना के पीएम आवास जा रहे थे विधायक, इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया। पीएम आवास के आस-पास के इलाक़ों में धारा 144 लगा दी गई है। पास के रेसकोर्ट मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है और जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है। वहीं, सिसोदिया ने गिरफ्तारी के बाद ट्वीट करके कहा है-
 
इससे पहले आज सुबह उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके कहा था कि मोदी जी आपकी हमसे दुश्मनी है, हमें गिरफ़्तार कर लो पर दिल्ली के काम मत रोको...हम सब आपके समक्ष सरेंडर करने आ रहे हैं। मुझे यकीन है कि मोदी जी कल इस शिकायत को रंगदारी, हिंसा, लड़की छेड़ने जैसे आरोपों में बदलवाकर मुझे भी गिरफ़्तार करने का इंतज़ाम कर लेंगे।
गाजीपुर सब्जी बाजार संघ के अध्यक्ष ने यहां सिसोदिया के आधिकारिक दौरे के दौरान कारोबारियों को डराने-धमकाने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। (पढ़ें- सिसोदिया के ख़िलाफ़ पुलिस में दर्ज की गई शिकायत)

महिला से बदसलूकी के आरोपी आम आदमी पार्टी के विधायक दिनेश मोहनिया को प्रेस कॉन्फ़्रेंस के बीच से उठाने की पुलिस कार्रवाई का आम आदमी पार्टी इस तरह से विरोध करने की तैयारी में है। (पढ़ें- मोहनिया की गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल ने कहा 'मोदी ने दिल्ली में इमरजेंसी लगा दी है' )

वैसे यहां बता दें कि अलग अलग कारणों से आम आदमी पार्टी के आठ विधायक गिरफ़्तार किए जा चुके हैं :

जून 2016: संगम विहार विधायक दिनेश मोहनिया
जून 2016: मोहनिया पर महिला से छेड़छाड़ का आरोप
मई 2016: हरिनगर विधायक जगदीप सिंह
मई 2016: जगदीप पर ज़मीन विवाद में मारपीट का आरोप
जनवरी 2016: विकासपुरी विधायक महिंदर यादव
जनवरी 2016: महिंदर पर शांतिभंग करने का आरोप
नवंबर 2015: मॉडल टाउन विधायक अखिलेश त्रिपाठी
नवंबर 2015: अखिलेश त्रिपाठी पर दंगा फैलाने का आरोप
सितंबर 2015: मालवीय नगर विधायक सोमनाथ भारती
सितंबर 2015: सोमनाथ पर घरेलु हिंसा, हत्या का कोशिश का आरोप
अगस्त 2015: दिल्ली कैंट विधायक कमांडो सुरेंद्र सिंह
अगस्त 2015: सुरेंद्र सिंह पर दलित कर्मचारी से मारपीट का आरोप
जुलाई 2015: कोंडली विधायक मनोज कुमार
जुलाई 2015: मनोज कुमार पर ज़मीन के फ़र्ज़ीवाड़े का आरोप
जून 2015: त्रिनगर विधायक जितेंद्र सिंह तोमर
जून 2015: जितेंद्र सिंह तोमर पर फ़र्ज़ी डिग्री का आरोप

(न्यूज एजेंसी भाषा से भी इनपुट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, दिनेश मोहनिया, 7 RCR, प्रधानमंत्री निवास, Aam Admi Party, AAP, Delhi Govt, Dinesh Mohaniya, Manish Sisodia, Arvind Kejriwal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com