गाड़ी चलाते समय फोन पर बात करना कितना खतरनाक हो सकता है, इसका एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. दिल्ली के भारत नगर थाने की बुनकर कॉलोनी में एक तीन साल का मासूम कार से उतरा और उसी कार के नीचे आ गया क्योंकि कार चालक उस वक़्त फोन पर बिज़ी था, जिसकी वजह से इस 3 साल के मासूम की जान पर बन आयी. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि कार सवार तीन साल के मासूम को कार से उतारता है और इस बात पर ध्यान नहीं देता कि बच्चा कहां गया. वह अपने फोन में बिजी रहता है और गाड़ी आगे बढ़ा देता है. लापरवाही की वजह से सामने खड़ा बच्चा गाड़ी के नीचे आ जाता है.
दिल्ली : मंडी हाउस के पास चलती कार में लगी आग, पांच लोग बाल-बाल बचे
सीसीटीवी में दिख रहा है कि जैसे ही कार सवार ने मासूम को कुचला, पास में ही सड़क पर भागती आयी एक महिला ने तुरंत चिल्लाते हुए मासूम को उठाया और कार सवार पर चिल्लाने लगी. चीख-पुकार सुनकर जब शख़्स कार से उतरा तब भी वो फोन पर बिजी था. घटना के बाद वह तुरंत बच्चे को नज़दीक के दीपचन्द बन्धु अस्प्ताल में ले गया, जहां से बच्चे को एम्स में रेफर किया गया है. बच्चे की हालत अभी भी बहुत नाजुक बनी हुई है. अस्प्ताल की तरफ से पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद भारत नगर थाने की पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद कार सवार के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.
टोल टैक्स मांगा तो कार सवार ने पहले कर्मचारी के साथ की मारपीट फिर आठ किलोमीटर तक घसीटा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं