विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2016

आप के 27 और विधायकों पर लाभ के पद का आरोप, राष्ट्रपति के पास पहुंची शिकायत

आप के 27 और विधायकों पर लाभ के पद का आरोप, राष्ट्रपति के पास पहुंची शिकायत
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के 27 और विधायक अब मुसीबत में पड़ गए हैं. पार्टी के 27 विधायकों पर लाभ के पद पर होने का आरोप है जिसकी शिकायत जून में चुनाव आयोग से हुई थी और अब चुनाव आयोग ने इस शिकायत को राष्ट्रपति के पास भेज दिया है. ये पद संसदीय सचिव के 21 पदों से अलग हैं.

क्या है पूरा मामला?
दरअसल कानून के एक विद्यार्थी विभोर आनंद ने चुनाव आयोग को दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि 27 आप विधायक रोगी कल्याण समिति में अध्यक्ष के पद पर होने के नाते लाभ के पद पर हैं. लिहाजा इनकी विधायकी रद्द की जाए. शिकायत में कहा गया है कि रोगी कल्याण समिति में विधायक सदस्य के तौर पर शामिल हो सकता है लेकिन अध्यक्ष के पद पर नहीं.

क्या है रोगी कल्याण समिति
रोगी कल्याण समिति एक तरह की सोसाइटी या एनजीओ है जो अस्पताल के प्रबंधन का काम देखती है. इसमें इलाके के विधायक, सांसद, प्रशानिक अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी शामिल होते हैं.

ख़ास बात यह है कि इन 27 विधायकों में 10 विधायक ऐसे है जो पहले से संसदीय सचिव बनाए जाने पर लाभ के पद के आरोप में विधायकी जाने का खतरा झेल रहे हैं और चुनाव आयोग इनकी सुनवाई कर रहा है.
  1. शिव चरण गोयल- मोती नगर
  2. जरनैल सिंह- तिलक नगर
  3. अलका लांबा- चांदनी चौक
  4. कैलाश गहलोत- नजफ़गढ़
  5. अनिल कुमार बाजपेई- गांधी नगर
  6. राजेश गुप्ता- वज़ीरपुर
  7. नरेश यादव- मेहरौली
  8. राजेश ऋषि- जनकपुरी
  9. मदन लाल- कस्तूरबा नगर
  10. शरद चौहान- नरेला

इनके अलावा इन 17 विधायकों पर होगी कार्रवाई
  1. बन्दना कुमारी- शालीमार बाग
  2. अजेश यादव- बादली
  3. जगदीप सिंह- हरी नगर
  4. एस के बग्गा- कृष्णा नगर
  5. जीतेन्द्र सिंह तोमर- त्री नगर
  6. राम निवास गोयल- शाहदरा
  7. विशेष रवि- करोल बाग
  8. नितिन त्यागी- लक्ष्मी नगर
  9. वेद प्रकाश- बवाना
  10. सोमनाथ भारती- मालवीय नगर
  11. पंकज पुष्कर- तिमारपुर
  12. राजेंद्र पाल गौतम- सीमापुरी
  13. हज़ारी लाल चौहान- पटेल नगर
  14. राखी बिड़लान- मंगोलपुरी
  15. मोहम्मद इशराक- सीलमपुर
  16. कमांडो सुरेंद्र- दिल्ली कैंट
  17. महेंद्र गोयल- रिठाला

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली : तिलक नगर के घर में मिला जिम ट्रेनर और उनकी दोस्त का शव, जांच जारी
आप के 27 और विधायकों पर लाभ के पद का आरोप, राष्ट्रपति के पास पहुंची शिकायत
'तलवार, फरसा, डंडा से हमला, SLR और MP-5 गन लूटने की कोशिश; 40 कारतूस छीने': लाल किले की FIR 
Next Article
'तलवार, फरसा, डंडा से हमला, SLR और MP-5 गन लूटने की कोशिश; 40 कारतूस छीने': लाल किले की FIR 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com