बीस हजार शादियों, श्री श्री रविशंकर के वर्ल्ड कल्चरल इवेंट और राधास्वामी सत्संग ब्यास द्वारा आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम की वजह से दिल्ली में आज ट्रैफिक के हाल बेहाल रह सकते हैं। इससे निपटने के लिए दिल्ली ट्रैफ़िक पुलिस ने आश्रम चौक, महरौली और छत्तरपुर के अलावे दक्षिणी दिल्ली के कई इलाकों में खास इंतज़ाम किए हैं। कई रूट्स में बदलाव किए गए हैं। आज 1700 ट्रैफ़िक पुलिस वालों को भी तैनात किया गया है ताकि लोगों को ट्रैफिक की समस्या से न जूझना पड़े।
-नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर महामाया फ्लाईओवर से पहले आम्रपाली कट सेक्टर 94 से ओखला बैराज होते हुए सरिता विहार दिल्ली में एंट्री
-डीएनडी के रास्ते दिल्ली में प्रवेश कराया जाएगा
-चिल्ला रेडलाइट से गोल चक्कर, न्यू अशोक नगर दिल्ली में एंट्री
-महामाया फ़्लाईओवर से सेक्टर 37, डिग्री कॉलेज झुंडपुरा, एनएच 24 के रास्ते दिल्ली में एंट्री
-फ़िल्म सिटी पुल से निठारी, सेक्टर 31, 25 चौक से झुंडपुरा/एनएच 24 के रास्ते दिल्ली में एंट्री
-सेक्टर 14 ए फ़्लाईओवर से गोलचक्कर, सेक्टर- चौकी चौक से झुंडपुरा के रास्ते दिल्ली में एंट्री
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया- साउथ दिल्ली के फतेहपुर बेरी एरिया की ओर राधास्वामी सत्संग ब्यास द्वारा 11 से 13 मार्च को कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस दौरान भाटी माइन्स, अंधेरिया मोड़, महरौली गुड़गांव रोड और महरौली बदरपुर रोड के अलावा आईआईटी दिल्ली की तरफ की सड़कों पर भी ट्रैफिक अत्याधिक रह सकता है।
(पीटीआई से भी इनपुट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं