विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2016

पुरानी दिल्‍ली में एक करोड़ रुपये से ज्यादा की चोरी मामले में दो गिरफ्तार

पुरानी दिल्‍ली में एक करोड़ रुपये से ज्यादा की चोरी मामले में दो गिरफ्तार
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
नई दिल्‍ली: पुलिस ने जामा मस्जिद इलाके के एक कपड़ा व्यापारी के कार्यालय से एक करोड़ रुपये से ज्यादा की चोरी के एक मामले में एक चित्रकार सहित दो व्यक्तियों को सोमवार को गिरफ्तार किया और उनके यहां से 96.80 लाख रुपये बरामद किए.

डीसीपी (मध्य) मनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि कपड़ा निर्यातक कुणाल बंसल ने अपनी शिकायत में कहा था कि 20 अक्‍टूबर को चिप्पीवाड़ा के अपने दफ्तर में उनके कर्मचारियों ने एक करोड़ पचास हजार रुपये रखा था और दफ्तर में ताला लगाने के बाद बाजार गये थे. शाम को नकदी चोरी हो गई.

अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच और तकनीकी निगरानी के बाद शनिवार को जामा मस्जिद के नजदीक मक्की मंजिल में 39 वर्षीय अब्दुल हसनैन को उसके घर से पकड़ लिया गया. उससे 92.80 लाख रुपये बरामद किये गये.

रंधावा ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में पता चला कि हसनैन का दोस्त मदन लाल भी इस चोरी में शामिल था. पुलिस ने सीताराम बाजार में उसके घर से मदन को भी पकड़ लिया और उसके यहां से भी चोरी की गई रकम के 4 लाख रुपये बरामद किए.

डीसीपी ने कहा कि हसनैन ने बताया कि उसने मदन के साथ मिल कर चोरी की यह योजना बनाई थी. उसने उस दफ्तर की एक डुप्लिकेट चाबी बनाई थी और 20 अक्‍टूबर को दोपहर के बाद उस चाबी से खोलकर नकद रकम की चोरी की.

पुलिस ने बताया कि मदन लाल ने जामिया मिलिया इस्लामिया से ललित कला में स्नातक की डिग्री हासिल की है और अपनी कलाकृति के लिए राष्ट्रपति से पुरस्कार भी पा चुका है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली : तिलक नगर के घर में मिला जिम ट्रेनर और उनकी दोस्त का शव, जांच जारी
पुरानी दिल्‍ली में एक करोड़ रुपये से ज्यादा की चोरी मामले में दो गिरफ्तार
'तलवार, फरसा, डंडा से हमला, SLR और MP-5 गन लूटने की कोशिश; 40 कारतूस छीने': लाल किले की FIR 
Next Article
'तलवार, फरसा, डंडा से हमला, SLR और MP-5 गन लूटने की कोशिश; 40 कारतूस छीने': लाल किले की FIR 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com