विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2016

MCD कर्मचारियों की हड़ताल का 11वां दिन, एलजी नजीब जंग के साथ बैठक बेनतीजा

MCD कर्मचारियों की हड़ताल का 11वां दिन, एलजी नजीब जंग के साथ बैठक बेनतीजा
फाइल फोटो
नई दिल्ली: एमसीडी कर्मचारियों की हड़ताल आज (शनिवार) 11वें दिन भी जारी रहेगी। कर्मचारियों के साथ दिल्ली के एलजी नजीब जंग की बैठक बेनतीजा निकली। एलजी के 2 एमसीडी को डीडीए की तरफ से 300 करोड़ के लोन के प्रस्ताव को एमसीडी कर्मियों ने मानने से इंकार कर दिया।

इससे पहले एमसीडी कर्मचारियों को दिल्ली हाईकोर्ट ने कड़ी फ़टकार लगाई। हाईकोर्ट ने कहा कि सरकार और कर्मचारियों के बीच की लड़ाई में आम आदमी पीस रहा है। वहीं, ईस्ट दिल्ली एमसीडी ने कोर्ट को बताया है कि कर्मचारियों के बकाए का भुगतान कर दिया गया है, हालांकि 2 दिन पहले ही दिल्ली सरकार ने 2 एमसीडी के लिए 551 करोड़ रुपये के कर्ज़ का ऐलान किया था।

जिसके बावज़ूद भी कर्मचारी अब तक काम पर नहीं लौटे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि वो इस समस्या का स्थायी निदान चाहते हैं। कर्मचारियों की हड़ताल के चलते पूरा शहर कूड़े-कचड़े के ढ़ेर से भरा पड़ा है। हड़ताल में 90,000 के क़रीब सफाईकर्मी, शिक्षक और डॉक्टर्स शामिल हैं। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि आज से कर्मचारी काम पर लौट आएंगे।

दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने कहा है कि सभी मेयर हड़तालियों के संपर्क में है और आज अच्छे परिणाम आने की संभावना है। एलजी ने हड़तालियों से काम पर लौटने की अपील की है। वहीं एमसीडी एम्प्लोयी युनाइटेड के जेनरल सेक्रेटरी ने कहा है कि उनकी कई और मांगे है जिस पर कोई फ़ैसला नहीं हुआ है।

हालांकि, इस दौरान डॉक्टर्स एसोसिएशन की एग्जीक्यूटिव कमेटी ने मनीष सिसोदिया और एलजी नजीब जंग से मुलाक़ात की है और उनके आश्वासन मिलने के बाद डॉक्टर्स का एक तबका हड़ताल तोड़ वापस काम पर आने को तैयार हो गया है। वहीं, सफ़ाईकर्मी और 15 हज़ार से ज़्यादा शिक्षक अब भी हड़ताल पर बने रहेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com