विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2016

दिल्ली में महिला पुलिसकर्मियों को भी मिलेगा आउट ऑफ टर्म प्रमोशन

दिल्ली में महिला पुलिसकर्मियों को भी मिलेगा आउट ऑफ टर्म प्रमोशन
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने एक सकारात्मक कदम उठाते हुए फैसला किया है कि बहुत अच्छा काम करने वाली महिला पुलिसकर्मियों को भी अब बिना-बारी (आउट ऑफ टर्म) के पदोन्नति मिलेगी. अभी तक बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सिर्फ पुरुष पुलिसकर्मियों को ही ऐसा लाभ मिलता था.

दिल्ली के पुलिस आयुक्त आलोक कुमार वर्मा की ओर से जारी आदेश में, यह रेखांकित किया गया है कि बिना-बारी के पदोन्नति का लाभ सिर्फ पुरुष पुलिसकर्मियों को मिला है. यह स्वीकार करते हुए कि विभिन्न क्षेत्रों में महिला पुलिसकर्मियों के बेहतरीन काम को अभी भी 'उपयुक्त' रूप से पुरस्कृत नहीं किया गया है, इस आदेश में कहा गया है कि उनके कठिन परिश्रम को मान्यता देने के लिए बिना-बारी के पदोन्नति देने में उनके नामों पर भी विचार किया जाएगा.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'कुछ मानदंडों के आधार पर कांस्टेबल और इंस्पेक्टर के रूप में तैनात महिला कर्मी बिना-बारी के पदोन्नति पाने की पात्र होंगी.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली पुलिस, महिला पुलिस, आलोक कुमार वर्मा, आउट ऑफ टर्न प्रमोशन, Delhi Police, Women Cop, Lady Police, Alok Kumar Verma, Out Of Turn Promotion
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com