
दिल्ली-NCR में आज शाम को अंधेरा छा गया जब तेज आंधी से लोगों के घरों की खिड़कियां और दरवाजे बजने लगे. चारों तरफ धूल ही धूल नजर आ रही थी. आंधी के बाद अचानक झमाझम बारिश भी होने लगी. शाम तक मौसम बिल्कुल साफ था, लेकिन अचानक ही तेज हवा के बाद आंधी चलने लगी. यही हाल गुरुग्राम और नोएडा का भी रहा. वहां भी धूल भरी आंधी चलने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. लोगों के दफ्तरों से निकलने का समय था कि तभी आंधी चलने लगी. सेंट्रल दिल्ली के शीदीपुरा इलाके में तेज आंधी के दौरान एक इमारत का छज्जा गिर गया . बहुत सी जगहों पर पेड़ों के गिरने की भी सूचना मिली है. इस धूल भरी आंधी की वजह से 15 उड़ानों को डायवर्ट किया गया है.
नोएडा: चलती कार के ऊपर गिरा साइन बोर्ड
नोएडा में पृथला से सोरखा होते हुए बिसरख जाने वाले रोड पर एक बोर्ड कार पर गिर गया. कार तो क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन गनीमत रही चालक को चोट नहीं आई. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. ट्रैफिक पुलिस ने रास्ते से बोर्ड और कार हटवाया.
वहीं दिल्ली में भी धूल ही धूल दिखाई दी... ये वीडियो द्वारका का है...
दिल्ली NCR में आंधी से अचानक बदला मौसम, समय से पहले ही हो गई रात
— NDTV India (@ndtvindia) April 11, 2025
वीडियो द्वारका का है #DelhiWeather | #WeatherUpdate pic.twitter.com/Qvuo9KQCp9
दिल्ली के कई इलाकों से वीडियो सामने आए.वीपी हाउस से तस्वीरें
#WATCH | Several parts of Delhi experience dust storm this evening. Visuals from VP House pic.twitter.com/IDC7vuWEav
— ANI (@ANI) April 11, 2025
ये वीडियो द्वारका का है...
#WATCH | Parts of Delhi experience a sudden change in weather with dust storm in various parts. Visuals from Dwarka. pic.twitter.com/SRfWdYKivg
— ANI (@ANI) April 11, 2025
दिल्ली में 15 उड़ानों को किया गया डायवर्ट
दिल्ली में खराब मौसम की वजह से शुक्रवार शाम हवाई अड्डे पर 15 से ज्यादा उड़ानों का मार्ग बदल दिया गया. राष्ट्रीय राजधानी में तेज धूल भरी आंधी और उसके बाद बारिश हुई. इस संबंध में एक सूत्र ने बताया कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) पर 15 से ज्यादा उड़ानों का मार्ग बदल दिया गया. हवाई अड्डे के संचालक दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डीआईएएल) ने शाम 7:15 बजे एक पोस्ट में कहा, “दिल्ली में खराब मौसम की वजह से दिल्ली हवाई अड्डे पर कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे उड़ानों के बारे में ताजा जानकारी के लिए अपनी-अपनी एयरलाइन से संपर्क करें.”
विमानन कंपनी ‘इंडिगो' ने कहा कि दिल्ली और जयपुर में धूल भरी आंधी चल रही है, जिससे उड़ान और ‘लैंडिंग' प्रभावित हो रही है, लिहाजा हवाई यातायात में रुकावट पैदा हो सकती है.कंपनी ने एक पोस्ट में कहा कि इसकी वजह से उड़ानों में देरी हो सकती है या उनके मार्ग में बदलाव किया जा सकता है.
मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए जारी किया है ऑरेंज अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट' जारी कर आने वाले घंटों में मौसम प्रतिकूल रहने का पूर्वानुमान जताया है. (इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं