दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. मौसम के इस बदले मिजाज से ठंड और बढ़ सकती है. वैसे सर्दी का सितम झेल रहे दिल्लीवासियों को अभी कुछ दिनों तक कड़कड़ाती ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग की मानें तो आज पूरे दिन दिल्ली में बारिश होने के आसार हैं. ऐसे में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. अगले चार दिन दिल्ली में कोहरा छाए रहने का अनुमान है. इसके बाद 11 और 12 जनवरी को फिर बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आने वाले दिनों में भी ठंड का कहर जारी रहेगा. 12 जनवरी तक न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. वहीं, अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. बता दें कि मौसम विभाग ने सोमवार के लिए आसमान में बादल छाए रहने और सुबह गरज के साथ बहुत हल्की बारिश होने की संभावना जताई थी.
अब ऐसा ही मौसम देखने को मिल रहा है. सुबह के समय हवा के चार किमी प्रति घंटे से कम गति से दक्षिण-पूर्व से चलने की उम्मीद है.
आईएमडी के मुताबिक, सोमवार को अधिकांश स्थानों पर धुंध और मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है, सुबह के समय कुछ इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान के क्रमश: 18 और 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें :- दिल्ली में और बढ़ेगी ठंड, जानें आज कहां हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने बताया हाल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं