विज्ञापन
This Article is From May 07, 2017

सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए अब दिल्ली में चलेंगी छोटी बसें

मौजूदा लो-फ्लोर बसें बड़े आकार की वजह से सड़कों पर ज्यादा जगह लेती हैं जिससे अकसर यातायात अवरूद्ध होता है.

सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए अब दिल्ली में चलेंगी छोटी बसें
प्रतीकात्मक तस्वीर
  • परिवहन मंत्री तत्काल छोटी बसों की सेवा शुरू करने का आदेश दिया
  • ये बसें खास तौर पर दिल्ली के ग्रामीण इलाकों व बाहरी इलाकों में चलेंगी
  • उम्मीद है अगले दो या तीन महीने में ये बसें शहर की सड़कों पर चलने लगेंगी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
दिल्ली: बसों की भारी किल्लत को देखते हुए दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए छोटी बसें चलाने का फैसला किया है.परिवहन मंत्री सत्येंद्र जैन ने अपने विभाग को तत्काल छोटी बसों की सेवा शुरू करने का निर्देश दिया है ताकि लोगों को शहर में यात्रा करते समय दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि ये बसें खास तौर पर दिल्ली के ग्रामीण इलाकों एवं बाहरी इलाकों में चलेंगी.

अधिकारी ने साथ ही कहा, ‘‘छोटी बसें खरीदने के लिए निविदा की प्रक्रिया शुरू हो गयी है और हमें उम्मीद है कि अगले दो या तीन महीने में ये बसें शहर की सड़कों पर चलने लगेंगी.’’ 

दिल्ली परिवहन विभाग :डीटीसी: के इन बसों को खरीदने की उम्मीद है जिनकी किलोमीटर योजना के आधार पर चलने की संभावना है. विभाग ने कहा कि विनिर्माताओं ने कहा कि 1,000 लो-फ्लोर बसें खरीदने की पूरी प्रक्रिया में काफी समय लगेगा.

सूत्रों ने कहा कि अगर सरकार छोटी बसें लाती है तो वे शहर की संकरी सड़कों पर चल सकती हैं जबकि मौजूदा लो-फ्लोर बसें बड़े आकार की वजह से सड़कों पर ज्यादा जगह लेती हैं जिससे अकसर यातायात अवरूद्ध होता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com