जेएनयू का लापता छात्र नजीब अहमद (फाइल फोटो)
- मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राज्यसभा में दी जानकारी
- मामले की जांच दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा कर रही
- सूचना देने वाले के लिए पांच लाख रुपये के इनाम की घोषणा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
सरकार ने आज बताया कि दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के लापता छात्र नजीब अहमद का पता लगाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं और इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा कर रही है.
मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज राज्यसभा को बताया कि विश्वविद्यालय के माही छात्रावास में रहने वाला छात्र नजीब अहमद 15 अक्टूबर 2016 से लापता है. विश्वविद्यालय ने मामले की जांच के लिए एक आतंरिक जांच समिति गठित की है.
उन्होंने बताया कि लापता छात्र की मां ने 15 अक्टूबर 2016 को दिल्ली पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके उसके अपहरण का एक मामला दर्ज किया गया है.
जावड़ेकर ने बताया कि देश के सभी जिलों के एसएसपी को इस बारे में सूचित कर दिया गया है और प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में लापता छात्र के बारे में विज्ञापन दिए गए हैं. उसकी सूचना देने वाले के लिए पांच लाख रुपये के इनाम की घोषणा भी की गई है.
एक प्रश्न के लिखित उत्तर में जावड़ेकर ने बताया कि शुरू में दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया था. बाद में 11 नवंबर को जांच के लिए यह मामला दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को सौंप दिया गया. दिल्ली पुलिस लापता छात्र का पता लगाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज राज्यसभा को बताया कि विश्वविद्यालय के माही छात्रावास में रहने वाला छात्र नजीब अहमद 15 अक्टूबर 2016 से लापता है. विश्वविद्यालय ने मामले की जांच के लिए एक आतंरिक जांच समिति गठित की है.
उन्होंने बताया कि लापता छात्र की मां ने 15 अक्टूबर 2016 को दिल्ली पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके उसके अपहरण का एक मामला दर्ज किया गया है.
जावड़ेकर ने बताया कि देश के सभी जिलों के एसएसपी को इस बारे में सूचित कर दिया गया है और प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में लापता छात्र के बारे में विज्ञापन दिए गए हैं. उसकी सूचना देने वाले के लिए पांच लाख रुपये के इनाम की घोषणा भी की गई है.
एक प्रश्न के लिखित उत्तर में जावड़ेकर ने बताया कि शुरू में दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया था. बाद में 11 नवंबर को जांच के लिए यह मामला दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को सौंप दिया गया. दिल्ली पुलिस लापता छात्र का पता लगाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
केंद्र सरकार, राज्यसभा, मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, जेएनयू, जेएनयू का लापता छात्र नजीब अहमद, Central Government, RajyaSabha, HRD Minister Prakash Javdekar, JNU, Missing Student Najeeb Ahmed