दिल्ली के रानी झांसी सरकारी स्कूल में युवक द्वारा अन्य युवक को पीटने का चौंकाने वाला वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मिली जामकारी अनुसार वीडियो में पिटाई करते दिख रहा शख्स स्कूल में पढ़ाने वाला शिक्षक है. जबकि पीड़ित उसी स्कूल का सिक्योरिटी गार्ड है. दिल्ली पुलिस ने पिछले सोमवार को तुगलकाबाद इलाके में हुई घटना में शामिल दोनों पक्षों से शिकायतें मिलने की पुष्टि की है. घटना के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चला है.
दिल्ली पुलिस के सुत्रों के हवाले से एएनआई ने कहा कि शिक्षक और सुरक्षा गार्ड दोनों को घटना के बारे में पुलिस को लिखित बयान देने के लिए कहा गया था. हालांकि, दिल्ली पुलिस के अनुसार, दोनों में से किसी ने भी यह नहीं कहा कि शिक्षा उप निदेशक द्वारा एक स्वतंत्र जांच अभी चल रही है.
Both of them were asked to give their written statement but they did not give it and said the Deputy Director of Education is conducting an inquiry into this matter and they don't want to register a police complaint for now. The matter is pending inquiry: Delhi Police
— ANI (@ANI) September 16, 2022
वीडियो में, सुरक्षा गार्ड को भीड़-भाड़ वाले स्कूल परिसर के अंदर भागते देखा जा सकता है. इसी दौरान शिक्षक पीछे से आता है और उसे रोकता है. इसके बाद में वो उसकी जमकर पिटाई करता है. साथ ही धक्का भी देता है. मारपीट के दौरान अन्य लोग भी उनके आसपास दिख रहे हैं. फ्रेम में कई छात्रों को भी देखा जा सकता है.
कुछ दिनों पहले, उत्तर प्रदेश के बिजनौर के एक सरकारी स्कूल में एक शिक्षक की मीडिया में खबरें आई थीं, जिसे कथित तौर पर एक 14 वर्षीय दलित छात्र की पिटाई के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
यह भी पढ़ें -
-- 'असली अपराधियों के नाम छिपा रही सरकार' : बेगूसराय फायरिंग पर केंद्रीय मंत्री के इस आरोप पर क्या बोले नीतीश
-- Queen Elizabeth के अंतिम दर्शन नहीं कर पाएगा चीनी प्रतिनिधिमंडल, ब्रिटेन ने इस वजह से किया इंकार...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं