विज्ञापन

'सबकुछ किसी कारण से होता है'... सामने आया राधिका यादव का इंस्‍टाग्राम अकाउंट, पुलिस कर रही जांच

राधिका ने अपने बायो में स्पेनिश भाषा में एक पंक्ति लिखी है: 'Todo pasa por algo.' इस वाक्य का हिंदी में अर्थ है- 'सब कुछ किसी कारण से होता है.'

'सबकुछ किसी कारण से होता है'... सामने आया राधिका यादव का इंस्‍टाग्राम अकाउंट, पुलिस कर रही जांच
राधिका यादव का इंस्‍टाग्राम अकाउंट
  • टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव का एक निजी इंस्टाग्राम अकाउंट हाल ही में उनकी करीबी दोस्त हिमांशिका राजपूत की स्टोरी से उजागर हुआ है.
  • राधिका के इस अकाउंट पर 69 फॉलोअर्स हैं और उन्होंने 68 लोगों को फॉलो किया हुआ है, जिसमें कुल छह पोस्ट निजी रूप से साझा किए गए हैं.
  • अकाउंट की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता इसका बायो है, जिसमें स्पेनिश भाषा में लिखा है 'Todo pasa por algo' जिसका अर्थ है 'सब कुछ किसी कारण से होता है'.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

हाल ही में टेनिस प्‍लेयर रहीं राधिका यादव का एक निजी इंस्टाग्राम अकाउंट सामने आया है. यह अकाउंट राधिका की एक करीबी दोस्त हिमांशिका राजपूत की इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से उजागर हुआ, जहां हिमांशिका ने राधिका की एक तस्वीर साझा करते हुए उन्हें टैग किया था. हिमांशिका ने राधिका की फोटो लगाकर उसके अकाउंट को मेंशन किया था. 

राधिका की हत्‍या के बाद सामने आए इस इंस्टाग्राम अकाउंट पर 69 फॉलोअर्स हैं, जबकि राधिका ने 68 लोगों को फॉलो किया हुआ है. अकाउंट पर कुल 6 पोस्ट दिखाई दे रहे हैं, लेकिन निजी सेटिंग के कारण इन पोस्ट्स को केवल वही लोग देख सकते हैं जिन्हें राधिका ने फॉलो करने की अनुमति दी है.

'सबकुछ किसी कारण से होता है'

इस अकाउंट की सबसे दिलचस्प बात इसका बायो है. राधिका ने अपने बायो में स्पेनिश भाषा में एक पंक्ति लिखी है: 'Todo pasa por algo.' इस वाक्य का हिंदी में अर्थ है- 'सब कुछ किसी कारण से होता है.' यह पंक्ति जीवन के प्रति राधिका के दृष्टिकोण को दर्शाती है कि वे हर घटना को किसी गहरे अर्थ या उद्देश्य से जोड़कर देखती हैं.

ये खुलासा ऐसे समय में हुआ है, जब राधिका यादव का नाम सार्वजनिक चर्चा में है और ऐसे में उनके निजी सोशल मीडिया अकाउंट का सामने आना उनके प्रशंसकों और मीडिया के लिए एक नया विषय बन गया है. हालांकि, अकाउंट के निजी होने के कारण इसकी सामग्री तक पहुंच सीमित है, लेकिन बायो में लिखी दार्शनिक पंक्ति को घटना से जोड़कर देखा जा रहा है. 

इंस्‍टाग्राम प्रोफाइल की जांच कर रही पुलिस 

गुरुग्राम पुलिस ने राधिका के फोन को DITECH (Department of Information Technology Electronics & Communication, Haryana) को भेज दिया है. जहां से फोन अनलॉक करके उसका डेटा रिट्रीव किया जाएगा. पुलिस के मुताबिक, राधिका आईफोन का इस्तेमाल करती थी और उसका पासवर्ड घरवालों को भी नहीं पता. 

जांच में सामने आया है कि राधिका ने हत्या के कुछ दिनों पहले ही अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल डिलीट कर दिए थे. अब एक इंस्टा प्रोफाइल जो राधिका की दोस्त के जरिए सामने आई. उसकी भी जांच की जा रही है.

गुरुग्राम पुलिस राधिका की दोस्त के भी बयान दर्ज कर सकती है. कारण कि उसकी दोस्त ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि राधिका के पिता ने हत्या पूरी प्लानिंग के साथ की. पुलिस ये भी जांच की जाएगी कि राधिका की सोशल मीडिया पर प्रोफाइल कितनी है और किस किस प्लेटफार्म पर है. जांच के दौरान पुलिस DITECH की मदद से डिलीट किया हुआ डेटा रिकवर करेगी, जिससे ये भी पता चल सके कि उसकी पिछले कुछ दिनों में किस किससे बात हुई है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com