टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव का एक निजी इंस्टाग्राम अकाउंट हाल ही में उनकी करीबी दोस्त हिमांशिका राजपूत की स्टोरी से उजागर हुआ है. राधिका के इस अकाउंट पर 69 फॉलोअर्स हैं और उन्होंने 68 लोगों को फॉलो किया हुआ है, जिसमें कुल छह पोस्ट निजी रूप से साझा किए गए हैं. अकाउंट की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता इसका बायो है, जिसमें स्पेनिश भाषा में लिखा है 'Todo pasa por algo' जिसका अर्थ है 'सब कुछ किसी कारण से होता है'.